7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक सप्ताह से नाली चोक, सडक़ में बह रहा गंदा पानी, फुटपाथियों का व्यापार चौपट

शहर के इंदिरा चौक के समीप नालियों की सफाई नहीं होने से परेशानी बढ़ी

less than 1 minute read
Google source verification


शहडोल. नगर में सफाई के नाम पर हर महीने लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी नगरवासी परेशान है। नपा की तरफ से सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है। इसका एक उदाहरण नगर के इंदिरा चौक के समीप मंगलवार की सुबह देखने को मिला। इंदिरा चौक से बस स्टैंड मार्ग में बीते कई महीनों से नाली की सफाई नहीं होने से कचरे से पटी नाली बजबजा रही और पानी सडक़ों में बह रहा है। बीते एक सप्ताह से नाली का गंदा पानी सडक़ों में बह रहा है, जिसको देखने वाला कोई नहीं है। स्थानीय लोगों ने कई बार नपा को इसकी जानकारी भी दी, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। गंदा पानी सडक़ों में बहने से फुटपाथियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। इतना ही नहीं यहां नाली की दुर्गन्ध से आमजन भी परेशान हैं।


इनका हो रहा व्यापार चौपट

इंदिरा चौक के समीप बस स्टैंड मार्ग में इन दिनों चंदिया से छोटे-छोटे व्यापारी आकर मटके की दुकान लगाए हुए हैं। मटका बेचकर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे हैं। लेकिन नाली का गंदा पानी इनकी दुकानों में घुस रहा है। जिसके कारण मिट्टी से बने बर्तनों को नुकसान हो रहा है। दुकानदारों ने बताया कि बीते एक सप्ताह से लगातार पानी भरने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं व्यापार भी प्रभावित हो रहा। इसके साथ ही आसपास के दुकान दार नाली के दुर्गन्ध से परेशान हैं। दुकानदारों नें बताया कि नगरपालिका इस क्षेत्र में बनी नालियों की सफाई कभी कभार ही करती है। यहीं कारण है पूरी नाली चोक हो चुकी है।