20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों के माध्यम से छात्रों के बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार 141 छात्रों को देगी स्कूटी

छात्रों को यातायात विभाग देगा प्रशिक्षण

2 min read
Google source verification
स्कूलों के माध्यम से छात्रों के बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार 141 छात्रों को देगी स्कूटी

स्कूलों के माध्यम से छात्रों के बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार 141 छात्रों को देगी स्कूटी

शहडोल. हायर सेकेंडरी की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास करने वाले छात्रों को सरकार की तरफ स्कूटी का वितरण किया जाएगा। इस वर्ष जिले के 141 छात्र-छात्राओंं का चयन स्कूटी के लिए किया गया है। 23 अगस्त को मुख्यमंत्री विद्यार्थियों के खाते में राशि अंतरित करेंगे। विद्यार्थियों को स्कूटी देने से पहले शासन की तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद ही छात्र स्कूटी चला पाएंगे। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हायर सेकेंडरी की परीक्षा में मेरिट लिस्ट के आधार पर स्कूल से 1 छात्रा व 1 छात्र को चुना गया है। जिन्हें स्कूटी योजना का लाभ दिया जाएगा। जिले में शासकीय स्कूल में अध्ययन करने वाले 69 छात्र व 72 छात्रा इसके लिए पात्र पाए गए हैं। जिनसे जरूरी दस्तावेज लेकर आगे की प्रक्रिया की जा रही है।

स्कूटी खरीदने का देना होगा वचन

पत्र हायर सेकेंडरी के 141 टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी योजना के लिए चिन्हित किया गया है। विद्यार्थियों के खाते में पेट्रोल स्कूटी के 90 हजार व ई-स्कूटी के 1 लाख 20 हजार रुपए भेजे जाएंगे। इससे अधिक खर्च विद्यार्थियों को स्वयं करना होगा। शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लायसेंस, आधार कार्ड, खाता नंबर के साथ वचन पत्र लेकर ऑनलाइन पोर्टल में फीड करने का कार्य किया जा रहा है। विद्यार्थियों को स्कूटी खरीदने के लिए शासन स्तर से 23 अगस्त को राशि अंतरित की जाएगी। जिसके बाद वह अपनी पसंद की स्कूटी नजदीकी शो रूम से खरीद पाएंगे। वचन पत्र में विद्यार्थियों को लिखना होगा कि शासन से मिली राशि का वह वाहन खरीदने में ही उपयोग करेंगे।

स्कूलों में होंगे प्रशिक्षण

स्कूटी देने से पहले शासन तरफ से स्कूलों यातायात विभाग की तरफ से प्रशिक्षण दिया जाएगा। विद्यार्थियों को वाहन लेकर सड़क में चलते समय किन-किन बातों को ध्यान में रखना है, इसके बारे में विस्तार से छात्रों को बताया जाएगा। साथ ही स्कूलों में छात्रों का ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाएगा। जिसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने की कार्ययोजना बनाई जा रही है।

इनका कहना है

हायर सेकंडरी स्कूल में मेरिट लिस्ट के अनुसार एक बालक व एक बालिका को चयन किया गया है। जिले में कुल 141 छात्र चयनित स्कूटी देने के लिए चयनित किए गए हैं।

पीएस मारपाची, जिला शिक्षा अधिकारी