18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चित्रगुप्त मंदिर का नहीं जमा हो पाया बिजली का बिल

कायस्थ समाज ने किया भगवान चित्रगुप्त और कलम दवात का पूजन

less than 1 minute read
Google source verification
Electricity bill could not be deposited in Chitragupta temple

Electricity bill could not be deposited in Chitragupta temple

शहडोल. पांच दिवस तक चलने वाले दीपोत्सव दीपावली के अंतिम दिन यम द्वितीया पर मंगलवार को चित्रांश समाज द्वारा भगवान चित्रगुप्त और कलम दवात का पूजन किया गया। इसी के साथ पांच दिवस तक चलने वाले दीपावली पर्व का समापन हो गया। पाली रोड स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में हुई मुख्य पूजा में गोपाल निगम एवं अनीता निगम ने भाग लिया। पूजा में सर्वप्रथम भगवान चित्रगुप्त का आवाहन कर कलम दवात की पूजा की गई। इस मौके पर चित्रांश बंधुओं द्वारा समाज की गतिविधियों और भावी कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा की गई। चर्चा पर पता चला कि मंदिर का बिजली का बिल लम्बे समय से जमा नहीं हुआ है। बिल की राशि लाखों में पहुंच गई है। साथ ही मंदिर में अन्य कई व्यवस्थाओं में सुधार किया जाना भी आवश्यक हैं। पूजन में मुख्य रूप से कायस्थ महासभा के अध्यक्ष सुनील खरे, सचिव निलेश निगम, संतोष श्रीवास्तव, गोपाल निगम, नरेंद्र निगम, राजेश निगम, सुबोध श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, स्वप्निल निगम, नीतू श्रीवास्तव, साहिल खरे, शैलेश नंदन श्रीवास्तव, सुयश नंदन श्रीवास्तव, शिरीष श्रीवास्तव, विकास अमित श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तवख् संकल्प खरेख् सजल खरेख् जतिन खरे, जया खरे, आभा श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव, गीता खर सहित समाज के कई महिला-पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे।