
कोरोना संकट काल में छिना हाथ से रोजगार, 110 को मिली नौकरी
शहडोल. कोरोना संक्रमण के बाद लगातार रोजगार मेले से युवाओं को रोजगार से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तत्वाधान में 24 सितंबर को शहडोल जिले के अग्रणी महाविद्यालय, शासकीय इंदिरा गांधी गृह विज्ञान कन्या महाविद्यालय में विशेष भर्ती अभियान का आयोजन किया गया। इस भर्ती अभियान में अखंड पर्यावरण संस्थान फ्लिपकार्ट रीवा, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा एवं लर्न इट एंड गुड वर्कर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां शामिल हुई। इस आयोजन की शुरुआत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ उषा नीलम ने भर्ती अभियान में शामिल हो रहे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका युवा भरपूर लाभ उठा सकते हैं। विशेष भर्ती आयोजन में लगभग 300 युवाओं ने पंजीयन कराया, जिसमें से 110 युवाओं को रोजगार के लिए ऑफर लेटर प्रदान किया गया। इस दौरान कई ऐसे युवा भी शामिल थे, जिनके हाथ से रोजगार कोरोना काल में छिन गया था। इस दौरान कई बीई और एमबीए किए हुए युवा भी रोजगार के लिए पहुंचे थे। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संभागीय नोडल अधिकारी प्रो. लाल सिंह बंजारा, जिला नोडल अधिकारी प्रो. वीके सिंह एवं महाविद्यालय के टीपीओ प्रो. आर. एस.पासी लगातार कंपनी एवं युवाओं के बीच समन्वय की भूमिका में रहे । वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ शमशुल हक, डॉ विनोद कुमार सुनार, डॉक्टर भजनलाल प्रधान, डॉक्टर महजबीन अंसारी, सुश्री रेवा अट्टा, प्रो नंद कुमार, राजमणि नापित, नरहरी मिश्रा, डॉ विजय गौरव, डॉक्टर फरीद सौदागर ,ब्रह्मानंद शुक्ला, रितेश मंडल, सरिता सिंह परिहार एवं वर्षिता गुप्ता की भूमिका रही।
Published on:
24 Sept 2021 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
