15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योग में बढ़ रहे हैं रोजगार के अवसर, युवाओं का इस ओर बढ़ रहा है रूझान

पढि़ए पूरी खबर

2 min read
Google source verification
Employment opportunities are increasing in yoga

योग में बढ़ रहे हैं रोजगार के अवसर, युवाओं का इस ओर बढ़ रहा है रूझान

शहडोल- आज विश्व योग दिवस है, पूरी दुनिया में विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, जब से 21 जून को विश्व योग दिवस के तौर पर घोषित किया गया है, तब से भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इसके प्रति लोगों की जागरुकता बढ़ी है। साथ ही इस सेक्टर में रोजगार के असवर भी बढ़े हैं, पिछले कुछ समय से योग को बहुत बढ़ावा भी मिला है, इसका खूब प्रचार प्रसार भी हुआ है, और ये इसी का असर है कि अब एक बड़े रोजगार के अवसर के तौर पर योग उभरकर सामने आ रहा है, इस ओर युवाओं का रूझान बढ़ रहा है, और इसे एक बड़े करियर ऑप्शन के तौर पर युवा देख रहे हैं।

रोजगार के अवसर बढ़े हैं तो युवाओं का रुझान भी बढ़ा है- श्याम सुंदर पाल

इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी के योगा डिपार्टमेंट के असिसटेंट प्रोफेशर डॉक्टर श्याम सुंदर पाल बताते हैं कि जब से नरेंन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से योगा का खूब प्रचार प्रसार हुआ है, प्रशासनिक सेक्टर से लेकर हर जगह योगा को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे अब योगा को लेकर हर जगह रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं, और इसीलिए युवाओं का इंट्रेस्ट भी योगा से जुड़े कोर्सेस को करने में बढ़ रहा है, देश में कई यूनिवर्सिटी योगा से रिलेटेड कोर्स संचालित कर रही हैं, जहां स्टुडेंट एडमिशन ले रहे हैं, बीएससी योगा, बीए योगा, एम ए योगा, एमएसी योगा, एमफिल योगा, पीएचडी योगा हर तरह के कोर्स हो रहे हंैं।

शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी में पिछले दो साल से योगा का डिपार्टमेंट चल रहा है, जहां बीएससी इन योगा, पीजी डिप्लोमा इन योगा, सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा, ये तीन कोर्स संचालित हो रहे हैं। यहां कई स्टुडेंट एडमिशन लेकर पढ़ाई कर रहे हैं, और यहां पढऩे वाले स्टुडेंट स्टेट लेवल, नेशनल लेवल और इंटरनेशनल लेवल के योग प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहरा रहे हैं।

एक तरह से देखा जाए तो अब संभाग के युवाओं के लिए भी योगा एक बड़ा करियर ऑप्शन बनकर उभरा है, और इसके लिए संभाग के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी एक बड़ा रोल अदा कर रही है। यहां कई ऐसे कोर्स चल रहे हैं , जहां युवा योगा में अपना करियर बनाने में सफल हो पा रहे हैं।