सरस्वती उ‘चतर माध्यमिक विद्यालय पांडव नगर में हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। निंबध लेखन के प्रमुख विषय हमारे त्योहार, व्यवहारिक जीवन में देशभक्ति, समाज जागरण के अग्रदूत स्वामी दयानंद सरस्वती एवं छत्रपति शिवाजी महाराज रा’यारोहण के सामाजिक राजनैतिक प्रभाव रहा। प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक विद्यालय के सैकड़ो भैया बहनों ने सहभागिता की।
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ही वंदना सत्र में विद्यालय के कोषाध्यक्ष राम रतन सिंह ने हिंदी की महत्ता पर भैया बहनों को प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होने हिंदी की विकास यात्रा के साथ वैश्विक स्तर पर उसके बढ़ते प्रभाव की जानकारी देते हुए हमें अपने दैनन्दिन व्यवहार में उसके उपयोग करने की सलाह दी। मानक हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने एवं अपने हस्ताक्षर हिंदी में करने की बात कहते हुए उन्होने हिंदी के उत्थान के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की। आचार्य परिवार की ओर से गुलजार सिंह, शंकर दयाल गुप्ता, साधना श्रीवास्तव एवं ममता रजक ने भी हिंदी के सम्मान में अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य जितेन्द्र कुमार मिश्र एवं प्रधानाचार्य मृगेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने हिंदी की वैज्ञानिकता, हिंदी की व्यापकता एवं प्रभावशीलता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान के उद्घोष को आत्मसात करने का सभी से आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार द्विवेदी ने किया।