16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज भी अंधेरे में जंगल से घिरे एक दर्जन गांव

तमाम प्रयास हुए विफल, अब सोलर उर्जा से बिजली पहुंचाने की कवायत

2 min read
Google source verification
Even today a dozen villages surrounded by forest.

आज भी अंधेरे में जंगल से घिरे एक दर्जन गांव

शहडोल। जंगलों से घिरे संभाग के एक दर्जन गांवों के लोगों ने आज तक बिजली नहीं देखी बिजली। घने जंगल में विद्युत लाइने डालने में जहां विद्युत विभाग हाथ खड़े कर रहा है तो कहीं बफर जोन होने से इजाजत नहीं मिल रही है। इन अविद्युत गांवों को रोशन करने के लिए विद्युत विभाग में तमाम योजनाएं आईं, लेकिन तमाम प्रयास विफर रहे। उमरिया के 6 और शहडोल के 8 गांवों में पीढिय़ों से अंधेरा छाया हुआ है। हालाकि एक बार फिर इन गांवों को सोलर उर्जा से विद्युतीकृत करने की योजना बनाई जा रही है।
शहडोल संभाग चारों तरफ से वनों से घिरा है। संभाग में वैसे तो सैकड़ों बस्तियां हैं, जहां लोग बिजली का इंतजार कर रहे हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रहीं ग्राम ज्योती, सौभाग्य योजनाओं के तहत अविद्युत गांवों में बिजली पहुंचाने का कार्य भी चल रहा है, लेकिन शहडोल, उमरिया जिले में कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां विभाग विद्युत लाइनें डालने से भी हांथ खींच रहा है। उमरिया में पाली से लगे जंगल में एक लाइन से आधा दर्जन गांवों में बिजली नहीं हैं। अधिकारियों की माने तो इसका प्रमुख कारण संरक्षित वन क्षेत्रों में परमिशन न मिलना और बढ़े घने जंगल हैं।
संयंत्र के साथ पंखा और वल्व भी दिए जाएंगे
करीब 20 साल पहले भी इन गांवों में सोलर प्रोजेक्ट के तहत बिजली पहुंचाने की कवायद हुई थी, लेकिन अब सोलर सिस्टम भी नहीं बचे हैं। नए सिरे से अक्षय उर्जा विभाग द्वारा इन गांवों में प्रत्येक ग्रामीण के घर सौर उर्जा संयंत्र लगाने की कवायद की जाएगी। जिसके तहत ग्रामीणों को 1 फैन, 4 एलईडी वल्व और 1 मोबाइल चार्जर प्वाइंट दिया जाएगा।
इन गांवों में आज तक नहीं पहुंची बिजली
उमरिया के गडरौला, कठई, परपरिहा, मकरा, चिनकी, बाघननारा, गजवाही और शहडोल जिले के बुढ़ार ब्लॉक अंतर्गत ढाकर, छटई, तराई ढोल, कूरी, मिठौली, कोठीताल, अथरौटी, नवाटोला सहित अनूपपुर के कुछ गांव हैं जहां आज तक बिजली नहीं पहुंची है। इन गांवों में १०० से अधिक परिवार रहते हैं।

---जंगल से घिरे इन गांवों में सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे, ग्रामीणों को फेन और वल्व देने की योजना भी है, फिलहाल अक्षय उर्जा विभाग द्वारा यह कार्य होगा। वनों के कारण विद्युत विभाग द्वारा अभी तक इन गांवों में लाइन नहीं डाली गई हैं। इसके पहले भी इन गावों में सौर उर्जा संयंत्र लगाए गए थे, लेकिन अब कोई भी सिस्टम चालू नहीं है।
केके अग्रवाल
अधीक्षक अभियंता विद्युत विभाग शहडोल।