21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन लेयर के सुरक्षा घेरे में ईवीएम, जिला निर्वाचन अधिकारी और आरओ सुबह-शाम कर रहे निरीक्षण

पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाया गया है स्ट्रांगरूम, लगभग 40 जवान तैनात

less than 1 minute read
Google source verification
तीन लेयर के सुरक्षा घेरे में ईवीएम, जिला निर्वाचन अधिकारी और आरओ सुबह-शाम कर रहे निरीक्षण

तीन लेयर के सुरक्षा घेरे में ईवीएम, जिला निर्वाचन अधिकारी और आरओ सुबह-शाम कर रहे निरीक्षण

शहडोल. मतदान के बाद तीन लेयर की सुरक्षा के बीच पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखा गया है। यहां की पूरी सुरक्षा व्यवस्था पैरामिलिट्री फोर्स के जिम्मे है। जिला निर्वाचन अधिकारी व रिटर्निंग ऑफिसर के साथ ही स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कैंपस के अंदर प्रवेश की अनुमति किसी को भी नहीं है। इवीएम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 40 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। जवान मुख्य द्वार से लेकर स्ट्रांग रूम के गेट तक 24 घंटे पहरा दे रहे हैं। कैंपस की बाउण्ड्रीवाल के चारो तरफ भी जवान नजर रख रहे हैं।
प्रत्याशियों के लिए अलग व्यवस्था
ईवीएम की निगरानी के लिए कैंपस के अंदर ही प्रत्याशियों के लिए अलग से व्यवस्था बनाई गई है। तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए यहां टेंट लगवाया गया है। यहां रुककर प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि रुककर ईवीएम की निगरानी कर सकते हैं। इसके अलावा अंदर किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है।
राजपत्रित अधिकारी व दो कर्मचारी तैनात
सुरक्षा जवानों के साथ ही सीसीटीवी कैमरे से हर एक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरों से देखरेख के लिए एक राजपत्रित अधिकारी के साथ ही दो अन्य कर्मचारियों को यहां तैनात किया गया है। यह कर्मचारी 24 घंटे सीसीटीवी में नजरें टिकाए रहते हैं। ईवीएम की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है।