
ICSE,MP board,
शहडोल. इस बार उत्कृष्ट विद्यालयों में 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। प्रवेश परीक्षा के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय डीपीआई ने आदेश जारी कर दिया है। विभाग और राज्य ओपन स्कूल यह प्रवेश परीक्षा आयोजित करा रहे हैं। उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 15 जून अंतिम तिथि है। प्रवेश परीक्षा आगामी 26 जून को सुबह 10:30 से दोपहर एक बजे तक होगी। इसमें गणित, जीव-विज्ञान और वाणिज्य विषय के लिए अलग-अलग परीक्षा होगी। परीक्षा परिणाम 29 जून को घोषित किया जाएगा। उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश के लिए मप्र बोर्ड के कक्षा 10वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं। पहली बार प्रदेश के 41 उत्कृष्ट विद्यालयों में 11वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है।
सुपर-100 के लिए भी आवेदन
बताया गया है कि विद्यार्थी सुपर-100 के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन भरते समय विद्यार्थी को स्पष्ट करना होगा कि उसने सुपर-100 के लिए आवेदन किया है। सुपर-100 में चयनित विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, सीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग दी जाती है।
बेवसाइड में देखें स्कूल
शासकीय रघुराज क्रमांक दो उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य पीके मिश्रा ने बताया है कि वर्तमान में कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए कई छात्र भटक रहे है। उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, वह सीएससी की बेवसाइड में एमपी डिस्ट्रिक सीएससी में क्लिक करके अपने एलाटमेन्ट वाले स्कूलों की जानकारी प्राप्त कर सकतें है।
इनका कहना है
प्रदेश के 41 उत्कृष्ट विद्यालयों में शहडोल जिला भी शामिल है, जिसमें कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
पीआर तिवारी, डायरेक्टर, राज्य ओपन स्कूल
Published on:
11 Jun 2019 07:05 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
