19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेले के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की रहेगी धूम

14 से 18 जनवरी तक लगेगा बाणगंगा मेला

2 min read
Google source verification
Festival will be celebrated with cultural program

Festival will be celebrated with cultural program

शहडोल. संभागीय मुख्यालय के बाणगंगा मैदान में मकर संक्राति पर 14 से 18 जनवरी तक ऐतिहासिक बाणगंगा मैदान में विशाल मेले का आयोजन होगा। बाणगंगा मेले में शाम 7 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कलेक्टर नरेश पाल ने शुक्रवार को बाणगंगा मेले की तैयारियों के संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर बाणगंगा मेले की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाणगंगा मेले स्थल की समुचित साफ -सफाई, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, अलाव, पार्किंग, कुण्ड की सफाई, मंच, और अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था की जाए। एएसपी शिवकुमार वर्मा ने कहा कि मुख्य मार्ग में दुकाने लगाए जाने पर परिवहन बाधित होता है, इसलिए मुख्य मार्ग से हटकर दुकानें लगाई जाएं। सीएमओ विद्याशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि मेला स्थल पर नगर पालिका सहित अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। इस दौरान नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे, उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, एसडीएम सोहागपुर लोकेश जांगीड़, संयुक्त कलेक्टर रमेश सिंह, पार्षद संतोष लोहानी, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रकाश जगवानी, गिरधर प्रताप सिंह, भैयन चतुर्वेदी, सिकंदर खान के बलावा अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

.................................................
हैंण्डपंप बिगडने से पेयजल का संकट
शहडोल / बुढ़ार. पीएचई विभाग की उदासीनता के कारण ग्रांम पंचायत पकिरयां में दर्जनों हैंण्डपंप बिगड़ जाने से शीतकाल में भी ग्रांमवासियों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। ग्रांमवासियों ने बताया कि पकरियां के कई वार्डो में तकनीकी खराबी के कारण हैंण्डपंप बंद हैं। जिससे पानी की किल्लत मची हुई है। उपसरपंच बुदधू चौधरी ने बताया कि विभागीय अमला को अवगत कराने के बावजूद भी बिगड़े हैंण्डपंपो का सुधार नही किया जा रहा है। जिसका खामियाजा ग्रंामवासियों को भुगतना पड़ रहा है। लोग बॅूद बूॅद पानी के लिऐ जद्दोजहद कर रहे हैं। लेकिन पीएचई विभाग चुप्पी साधे हुए है। ग्रामवासियों ने बताया कि हैंण्डपंप पेयजल का प्रमुख आधार था । लेकिन खराब होने से पानी की तकलीफ सहनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पकरियां ग्राम पंचायत के बिगड़ें पड़े हैंण्डपंप का सुधार करने की मांग की गई है।