
नमकीन फैक्ट्री में भड़की आग, लाखों का सामान जलकर खाक
शहडोल- शहर के पुरानी बस्ती में स्थित एक नमकीन फैक्ट्री में आग भड़कने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी की घटना सोमवार की देर रात लगभग दो बजे की बताई गई है। इस दौरान फैक्ट्री और गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस के अनुसार नमकीन कारोबारी नत्थू गुप्ता ने पुरानी बस्ती में घर के नजदीक ही फैक्ट्री और गोदाम बना रखा था।
सोमवार की रात को काम के बाद सभी कर्मचारी सो गए थे। अचानक रात दो बजे फैक्ट्री में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया था और आग ने पूरी फैक्ट्री और गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया था। स्थानीय राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। गश्त के दौरान डीएसपी हेमंत शर्मा मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी दमकल अमले को दी।
सूचना मिलते ही दमकल प्रभारी राजकुमार विश्वकर्मा सहित दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद सुबह पांच बजे आग पर दमकलकर्मियोंं ने काबू पाया। दमकल प्रभारी राजकुमार विश्वकर्मा के अनुसार आग ने बुरी तरह चपेट में ले लिया था।
इस दौरान फैक्ट्री में रखे तेल के टिन, छप्पर के अलावा काफी मात्रा में नमकीन, गुड, टीवी़ और खाद्य सामग्री जलकर खाक हो गई। बताया गया कि घटना के वक्त व्यवसायी नत्थू मौजूद नहीं थे। घर में बेटा बेटी के अलावा दो कर्मचारी मौजूद थे। पीडि़त व्यवसायी के अनुसार लगभग 20 लाख की क्षति हुई है। हालांकि कारण अभी भी अज्ञात हैं।
घर तक पहुंच रही थी आग, टीवी भी जली
पुलिस ने बताया कि आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि घर तक पहुंच रही थी। गोदाम में स्थित एक कमरे तक आग पहुंच गई थी। यहां पर रखी टीवी भी आग में जल गई। रहवासी इलाके में गोदाम और फैक्ट्री होने की वजह से आग आसपास के घरों में भी पहुंचने का खतरा था, हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया।
तीन घंटे, तीन गाडिय़ां फिर आग पर काबू
स्थानीय लोगों ने पहले पानी, बालू से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। बाद में दमकलकर्मियों ने दो वाटर टैंकर और एक क्विक रिस्पांस व्हीलर का उपयोग किया, जिसके बाद तीन घंटे के मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफल हुए। आग बुझाने में दमकल प्रभारी राजकुमार विश्वकर्मा, मो इजराइल, अफजल खान, गणेश शर्मा, ओमप्रकाश पाव, सुशील गुप्ता और अनिल गुप्ता की भूमिका थी। कुछ कर्मचारियों को सामान्य चोट भी आई।
Published on:
27 Jun 2018 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
