शहडोल

बेंगलूरू से आए पांच इंजीनियर, इवीएम वेयर हाउस में कर रहे एफएलसी

निरीक्षण : उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने एफएलसी कार्य का किया निरीक्षण

less than 1 minute read
Jun 18, 2023
बेंगलूरू से आए पांच इंजीनियर, इवीएम वेयर हाउस में कर रहे एफएलसी

शहडोल. विधानसभा चुनाव के पहले ईवीएम वेयर हाउस में एफएलसी कार्य कराया जा रहा है। बेंगलूरू से आए 5 इंजीनियर एफएलसी कार्य कर रहे हैं। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम वेयरहाउस में विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए चल रहे एफएलसी फस्र्ट लेवल चेकिंग कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन सुपरवाइजर ने बताया कि पूर्व में एटीपी हो चुका है तथा एफएलसी का कार्य 15 जून से चल रहा है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन सुपरवाइजर से ईवीएम एवं वीवीपैट की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा बीईएल कंपनी बेंगलुरु से आए 5 इंजीनियर जो एफएलसी कार्य कर रहे थे उनसे एफएलसी कार्य की बारीकियों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उपयंत्री एवं नोडल ईवीएम जीके पांडेय, निर्वाचन सुपरवाइजर संजय खरे तथा निर्वाचन संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव को चार से पांच माह का समय ही शेष रह गया है। विस चुनाव को देखते हुए राजनैतिक दलों के साथ ही निर्वाचन आयोग भी अपने स्तर पर तैयारी में जुट गया है। ईव्हीएम मशीन, व्हीव्हीपैट की उपलब्धता के साथ ही इन्हे व्यवस्थित करने के प्रयास तेज हो गए हैं। इसके अलावा मतदाता सूची संक्षित पुनरीक्षण, मतदान केन्द्रो का भौतिक सत्यापन सहित निर्वाचन से जुडी अन्य तैयारियां भी प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में जारी है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदशन में तैयारियां की जा रही है।

Published on:
18 Jun 2023 12:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर