टीआई राजेश मिश्रा के अनुसार 20 अगस्त को सोननदी के तट पर महिला की सिर कटी लाश मिली थी। मामले में हरसंभव प्रयास के बाद भी सुराग नहीं मिल रहा था। कई महीने के बाद महिला की शिनाख्त मुन्नी बाई के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने संदेही प्रभू बैगा निवासी पेांगरी को हिरासत मेंलेकर कड़ाई से पूछताछ की। जहां पर आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया था। पुलिस ने बताया कि मृतिका मुन्नी बाई अपनी बेटी और दामाद को फोन लगवाने के लिए आरोपी के घर 19 अगस्त को रात 12 बजे आई थी। घर से लौटते वक्त आरोपी मृतका को सुनसान जगह में ले गया था, जहां पर ज्यादती की। पीडि़ता के विरोध करने पर आरोपी ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने मृतका की पहचान छिपाने के लिए गला काटकर नदी में लाश फेंक दी थी। पुलिस ने शिनाख्त न होने पर सिर कटी लाश को दफन कर दिया था।