22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAPE के बाद काटा था सिर, 5 महीने बाद कब्र से निकाली सिरकटी लाश 

शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नदना सोन नदी में मिली एक महिला की सिरकटी लाश के मामले में बुधवार को पांच माह बाद पुलिस ने लाश कब्र से निकलवाया है। मामले का खुलासा और परिजनों की मांग के बाद पुलिस की मौजूदगी में लाश को कब्र से निकलवाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। […]

1 minute read
Google source verification

image

Shubham Baghel

Jan 19, 2017

Girl Gangrape in basti

Girl Gangrape in basti

शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नदना सोन नदी में मिली एक महिला की सिरकटी लाश के मामले में बुधवार को पांच माह बाद पुलिस ने लाश कब्र से निकलवाया है। मामले का खुलासा और परिजनों की मांग के बाद पुलिस की मौजूदगी में लाश को कब्र से निकलवाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। बुधवार को शहर के पांडवनगर स्थित हनुमानघाट से लाश को निकाला गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस मौजूद थी। गौरतलब है कि महिला की एक युवक द्वारा ज्यादती करने के बाद गला काटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद सिरकटी लाश को नदी में बहा दिया था। शिनाख्त न होने के कारण पुलिस युवती की लाश को दफन करा दिया था। हाल ही में मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई। जिसके बाद शिनाख्त होने पर पुलिस ने लाश को कब्र से निकलवाया है।

टीआई राजेश मिश्रा के अनुसार 20 अगस्त को सोननदी के तट पर महिला की सिर कटी लाश मिली थी। मामले में हरसंभव प्रयास के बाद भी सुराग नहीं मिल रहा था। कई महीने के बाद महिला की शिनाख्त मुन्नी बाई के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने संदेही प्रभू बैगा निवासी पेांगरी को हिरासत मेंलेकर कड़ाई से पूछताछ की। जहां पर आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया था। पुलिस ने बताया कि मृतिका मुन्नी बाई अपनी बेटी और दामाद को फोन लगवाने के लिए आरोपी के घर 19 अगस्त को रात 12 बजे आई थी। घर से लौटते वक्त आरोपी मृतका को सुनसान जगह में ले गया था, जहां पर ज्यादती की। पीडि़ता के विरोध करने पर आरोपी ने गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने मृतका की पहचान छिपाने के लिए गला काटकर नदी में लाश फेंक दी थी। पुलिस ने शिनाख्त न होने पर सिर कटी लाश को दफन कर दिया था।

ये भी पढ़ें

image