
For the students in government schools, the career fair will be set up to 15
शहडोल. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों के लिए जिले के सभी विकासखंडों में आगामी 15 अप्रैल तक कॅरियर मेले का आयोजन किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के मूल्यांकन में व्यस्तता और स्कूलों में कम छात्रों के आने के कारण कॅरियर मेला का आयोजन जून-जुलाई में करवाने की मांग भी की जा रही है, हालांकि अभी इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है और वर्तमान में कई कलस्तरों में मेला आयोजन किया जा रहा है। बताया गया है कि जिले के पांच विकासखंड में कॅरियर मेले के लिए पांच-पांच क्लस्टर केंद्र बनाए हैं। अभी तक शहर के शासकीय रघुराज क्रमांक एक, शासकीय उमावि धुरवार, अजाक कन्या शहडोल, शाउमावि तिखवा और शाउमावि मउ में कॅरियर मेले का आयोजन किया जा चुका है। यह कॅरियर मेले 9, 10, 11, 12 और 15 अप्रैल को भी आयोजित किए जाएंगे। कॅरियर मेले में 10 वीं की परीक्षा दे चुके सरकारी स्कूलों के छात्र भी शामिल होंगे। इन छात्रों को मेले में अपने अभिरुचि व अभिक्षमता प्रशिक्षण का रिपोर्ट कार्ड लेकर जाना होगा। छात्र एम कॅरियर मित्र मोबाइल एप के माध्यम से इस रिपोर्ट को निकालकर क्लस्टर केंद्र पर पहुंच सकेंगे। वहां पर काउंसर छात्र को इस रिपोर्ट के आधार पर विषय चयन को लेकर मार्गदर्शन करेंगे। इस कॅरियर मेले में छात्रों के साथ उनके परिजन भी शामिल हो सकेंगे।
इनका कहना है
सरकारी स्कूलों में कलस्तर स्तर पर कॅरियर मेला का आयोजन किया जा रहा है और इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। ताकि छात्रों को कॅरियर के संबंध में बेहतर मार्गदर्शन मिल सके।
उमेश कुमार धुर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी, शहडोल
Published on:
09 Apr 2019 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
