19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

Video Story : गहोई महिला मंडल ने किया रक्तदान

राष्ट्रकवि मैथलीशकरण गुप्ता की जयंती गहोई समाज ने किया रक्तदान

Google source verification


शहडोल. राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर गुरुवार को गहोई महिला मंडल ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। गांधी स्टेडियम हॉल में आयोजित रक्तदान शिविर में गहोई समाज के भाई एवं बहनों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर लगभग 22 यूनिट रक्त संग्रह ब्लड बैंक के स्टॉफ ने किया। शिविर का शुभारंभ ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सुधा नामदेव एवं उर्मिला पटेल ने दीप प्र”वलन कर किया। इस अवसर पर उर्मिला कटारे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, शालिनी कटारे, महक कटारे, बीटामोर मनीष कटारे, नीरज कटारे, विकास खरया सहित समाज के अन्य लोगों ने रक्तदान किया। गहोई महिला मंडल की अध्यक्ष अर्चना कटारे एवं सचिव नूतन बड़ेरिया ने सभी रक्तदाता भाई बहनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कंचन मोर, जया कंकने, शिप्रा खरया, दिव्या कटारे, शैल कटारे, कविता कटारे, सुधा कटारे, चंदा चपरा, अंजू रुसिया, देवांश बड़ेरिया, अमन कटारे, सुधांशु कटारे, अजय, संजय कटारे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।