उमरिया। मुख्यालय से 5 किमी दूर ग्राम भरौला में सोमवार की दरमियानी रात 3 बजे उमरिया से कटनी की ओर जा रहा बल्कर ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से करीब 30 फीट नीचे जा गिरा। इस घटना में ड्राईवर की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के दौरान रात में तेज आवाज हुई कि भरौला के अधिकांश ग्रामीण हाइवे मार्ग पर स्थित पुल के करीब पहुंच गए और पीडि़तों की मदद की । घटना में ट्रक चालक जितेंद्र सिंह जिला सतना थाना बड़ेरा ग्राम रिवारा की मौत हो गई है वहीं ट्रक में मौजूद क्लिनर अतुल सिंह गंभीर रूप से घायल है जिसका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। देर रात हुई घटना के बाद कुछ देर तक ड्राइवर जीवित रहा लेकि अत्यधिक खून बहने की वजह से कुछ पल में उपचार पूर्व ही मौके पर मौत हो गई।