22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अचानक पुल से नीचे गिरा हाइवा, चालक की मौत

उमरिया। मुख्यालय से 5 किमी दूर ग्राम भरौला में सोमवार की दरमियानी रात 3 बजे उमरिया से कटनी की ओर जा रहा बल्कर ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से करीब 30 फीट नीचे जा गिरा। इस घटना में ड्राईवर की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के दौरान रात में तेज आवाज हुई कि […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shubham Baghel

Nov 08, 2016

Road accident

Road accident

उमरिया। मुख्यालय से 5 किमी दूर ग्राम भरौला में सोमवार की दरमियानी रात 3 बजे उमरिया से कटनी की ओर जा रहा बल्कर ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से करीब 30 फीट नीचे जा गिरा। इस घटना में ड्राईवर की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के दौरान रात में तेज आवाज हुई कि भरौला के अधिकांश ग्रामीण हाइवे मार्ग पर स्थित पुल के करीब पहुंच गए और पीडि़तों की मदद की । घटना में ट्रक चालक जितेंद्र सिंह जिला सतना थाना बड़ेरा ग्राम रिवारा की मौत हो गई है वहीं ट्रक में मौजूद क्लिनर अतुल सिंह गंभीर रूप से घायल है जिसका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। देर रात हुई घटना के बाद कुछ देर तक ड्राइवर जीवित रहा लेकि अत्यधिक खून बहने की वजह से कुछ पल में उपचार पूर्व ही मौके पर मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एमपी 19 एचए 1561 में प्रकरण पंजीबद्ध कर मृतक के शव का पीएम करा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना में ड्राइवर की मौत के साथ ट्रक भी पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। शनिवार को घुनघ्ुाटी और पाली के बीच स्थित रेल्वे फाटक के पास हाईवा पलट गया था हालाकि इस घटना में किसी जन हानि की खबर तो नही थी।

ये भी पढ़ें

image