शहडोल. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से गुम हुए 400 मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर मोबाइल धाराकों को वापस किया है। मंगलवार को पुलिस ने कलेक्ट्रेट के विराट सभागार में प्रेसवर्ता का आयोजन किया। इस दौरान कमिश्नर राजीव शर्मा, एडीजी डीसी. सागर, उप पुलिस महानिरीक्षक मुकेश श्रीवास्तव, कलेक्टर वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक व एएसपी अंजुलता पटले की उपस्थित मोबाइल वितरण किया गया। पुलिस ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर 400 मोबाइल कीमत करीब 80 लाख रुपए मोबाइल धारकों को वितरित कर उनकी खुशियां लौटाई है। खोए हुए फोन दोबारा पाकर लोग काफ ी खुश हुए,और पुलिस के इस प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया।
उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ से हुए मोबाइल बरामद
शहडोल पुलिस अलग-अलग जिलों सहित छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश से काफी प्रयासों के बाद मोबाइल बरामद किया। पुलिस लगातार गुमशुदा मोबाइल को खोजने प्रयासरत है। एसपी कुमार प्रतीक ने कहा आगे भी ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। गुम मोबाइलों को खोजने में समस्त थाना प्रभारी एवं साइबर सेल शहडोल की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।