30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओरियंट पेपर मिल्स अमलाई में लगा स्वास्थ्य शिविर, सबा सौ लोगों का किया गया उपचार

महाप्रबंधक मानव संसाधन संजय सिंह रहे मौजूद

2 min read
Google source verification
 Health camp in Orient paper Mills Amla, treatment done by hundred people

ओरियंट पेपर मिल्स अमलाई में लगा स्वास्थ्य शिविर, सबा सौ लोगों का किया गया उपचार

ओरियंट पेपर मिल्स अमलाई में लगा स्वास्थ्य शिविर, सबा सौ लोगों का किया गया उपचार
अमलाई .ओरियन्ट पेपर मिल्स अमलाई के सौजन्य से ग्राम पंचायत केल्हौरी में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ओपीएम के डॉक्टर आरके सिंह एवं उनके स्टाफ के द्वारा ग्राम के 111 पुरुष, महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण कर नि:शुल्क औषधि प्रदान की गई। साथ ही साथ उन्हें प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरुकता किया गया। इस अवसर पर ओपीएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय गुप्ता , महाप्रबंधक-मानव संसाधन संजय सिंह मौजूद रहे। चलित स्वास्थ्य शिविर के तीसरे चरण में श्री शंकर मन्दिर परिसर में आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामवासियों द्वारा सुझाए गये स्थान श्री राधाकृष्ण मन्दिर परिसर में करंज व नीम के वृक्षों का रोपण कराया गया। वृक्षारोपण में जैतहरी जनपद पंचायत सदस्य मीना तनवर व ग्रामवासी उपस्थित थे।ग्रामवासियों ने उक्त आयोजन की सराहना करते हुए ओपीएम प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
वृद्धाश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
शहडोल .कल्याणपुर स्थित वृद्धाश्रम शहडोल में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा) योजना 2016 के अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जीएस नेताम अपर जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठ नागरिक योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सहायता, सलाह और परामर्श के माध्यम से उन्हें विधिक प्रावधानों के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने में सक्षम बनाना, उनकी सरकारी कार्यक्रमों तक पहुंच सुनिश्चित करना तथा शारीरिक एवं सामाजिक सुरक्षा के उपाय करने के लिये तरीके खोजना है। इसके साथ ही उन्होंने माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के उपबंधों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृद्धाश्रम में रह रहे वरिष्ठ जनों को फल एवं बिस्किट वितरण किया गया।
रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे भरा पानी, आवागमन में परेशानी
शहडोल .कोइलारी रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे प्री- मानसून की हल्की बारिश में ही घुटने तक पानी भरा हुआ है। जिससे आबागमन प्रभावित हो रहा है। यह अंडर ब्रिज 50 से अधिक गावों को संभागीय मुख्यालय से जोड़ता है। इसके बाद भी रेलवे प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। इतना ही नहीं संभागीय मुख्यालय से लगा यह मार्ग कल्याणपुर में संचालित शासकीय कार्यालयों के कर्मचारियों, स्कूली बच्चों का भी इसी मार्ग से आना-जाना होता है। चौबिस घंटे चलने वाले इस ब्रिज के पास रात को अंधेरा रहता है। जिससे पानी के बीच चलना मुश्ििकल हो रहा है। इस अंडर ब्रिज का रास्ता दो वर्ष से चल रहा है। लेकिन इस ब्रिज तक पहुंचने के लिए रेलवे अब तक पक््की सड़क तक नहीं बन सकी है। जिससे बरसात में स्कूली बच्चों को कीचड़ भरे कच्चें रास्ते को पार कर स्कूल जाना पड़ रहा है।

Story Loader