19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

म्यूजिक हाऊस में बेची जा रही थी नकली सीडी

सीडी कंपनी की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shahdol Online

Oct 09, 2015

Fake job

Fake job

(फोटो: डेमो फोटो)

शहडोल। बुढ़ार थाना क्षेत्र के कोतमा रोड में संचालित सुप्रीम म्यूजिक हाऊस में पिछले काफी समय से नकली सीडी की बिक्री की जा रही थी। मामले की शिकायत सीडी कंपनी के मैनेजर ने पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर सीडी सहित कई सामान जब्त किया है। पुलिस की यह कार्रवाई 7 अक्टूबर की है।

टीआई सतीश द्विवेदी ने बताया कि अविनाश मिश्रा ने शिकायत की थी कि म्युजिक हाऊस द्वारा हमारी कंपनी की अधिकृत फिल्मे गानें डाऊनलोड कर अनाधिकृत रूप से व्यापार कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दुकान मालिक माधव दास चेलानी से पूछताछ की। पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने पर डाउनलोड कर सीडी की बिक्री करना बताया।

पुलिस ने तलाशी के दौरान कम्प्यूटर सेट सहित चार नग डाउनलोड मेमोरीकार्ड और 640 डीवीडी नकली जब्त किए हैं। जिन्हे कंपनी के मैनेजर द्वारा नकली बताया गया। मौके पर दस्तावेजों की मांग की गई, लेकिन संचालक माधवदास चेलानी ने दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया। पुलिस ने धारा 51, 63 कापीराईट एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

ये भी पढ़ें

image