पुलिस ने तलाशी के दौरान कम्प्यूटर सेट सहित चार नग डाउनलोड मेमोरीकार्ड और 640 डीवीडी नकली जब्त किए हैं। जिन्हे कंपनी के मैनेजर द्वारा नकली बताया गया। मौके पर दस्तावेजों की मांग की गई, लेकिन संचालक माधवदास चेलानी ने दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया। पुलिस ने धारा 51, 63 कापीराईट एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।