15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: मढ़ई मेला जा रहे लोगों पर बाइक चढ़ाई, बाइक सवार की मौत, तीन गंभीर

बच्ची को जबलपुर मेडिकल किया गया रैफर

2 min read
Google source verification
in road accident one death and three Injured

in road accident one death and three Injured

मंडला। बबलिया के निवास थाना अंतर्गत सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई व तीन लोग घायल हो गए। जिसमें से दो घायलों को निवास अस्पताल भेजा गया है। वहीं एक घायल बच्ची की गंभीर हालत देखते हुए जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बबलिया से 8 किमी दूर ग्राम पथर्री में मरघटाई मोड़ पुलिया के पास वाइक सवार युवकों ने पैदल आ रहे ग्रामीणों पर बाइक चढ़ा दी। हादसे में बाइक सवार सु्मत यादव पिता धनसिंह यादव ग्राम केवलारी (25) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया कि 3 दिसंबर को लगभग शाम 4 बजे दीपक झारिया निवासी डाला खापा व केवलारी निवासी सु्मत यादव बबलिया जा रहे थे। बताया गया वाहन दीपक झारिया चला रहा था और सु्मत यादव पीछे बैठा हुआ था। इसी दिन पथर्री में मढ़ई मेला का आयोजन था। जहां पर ग्राम डाला खापा से ग्राम वासी मढ़ई घूमने जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार ने लडखड़ाते हुए गाडी को डाला खापा निवासी मीरा बाई पिता छतरू (22), संध्या पिता गुडडा (17), संजना पिता नरेश 5 वर्ष के ऊपर चढ़ा दिया। हादसे में वाहन के पीछे बैठे सु्मत ©Uयादव को गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। वहीं अन्य तीन घायलों को 108 ए्बूलेंस व डायल 100 वाहन की मदद से निवास अस्पताल पहुंचाया गया। 5 वर्षीय संजना की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जबलपुर मेडिकल रिफर कर दिया गया है।


कुएं में डूबने से अधेड़ की मौत
बीजाडांडी थाना के अंतर्गत ग्राम तरवानी उदयपुर में एक अधेड़ की
कुएं में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार के दोपहर लगभग 1 बजे तरवानी
ग्राम का एक अधेड़ हजारी लाल गौड़ उम्र लगभग 45 वर्ष पिता हिरमन सिंह
नहाने के लिए कुआं में गया और 3 घंटे बाद भी वापस न आने से घर के
लोंगो और आस पड़ोस के कुछ लोंगो द्वारा तलाश की गई। इस दौरान खेत
में स्थित कुआं के पास कपडे और जूते मिलने से लोगों ने कुआं में तलाशी
की। शव की जानकारी लगते ही लोगों ने कोटवार और पुलिस को सूचना
दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।
पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया और शव को परिजनों
को सौपा दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद
ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।