100 प्रतिशत जागरुक करने की तैयारी
नगरपालिका स्वाच्छता प्रभारी मोती लाल सिंह ने बताया कि गीला व सूखा कचरा को लेकर लोगों में जागरुकता की कमी है। जिसके लिए कुछ वार्डों को चिन्हित कर वहां पर 100 प्रतिशत लोगों को जागरुक कर अलग-अलग कचरा रखने प्रेरित किया जाएगा।
—–
शहर मेें 25 प्रतिशत लोग ही अलग-अलग बॉक्स में कचरा डालते हैं। जिसके कारण परेशानी होती है। गंदगी फैलाने पर व्यापारियों पर अब स्पॉट फाइन लगाया जाएगा।
मोतीलाल सिंह, स्वच्छता प्रभारी नगरपालिका।