22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG: भारत की ऐसी जगह, जहां अजगरों की है अपनी बस्ती

चार साल पहले दिखी थी बस्ती, धूप सेकते हैं अजगर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shubham Baghel

Jan 17, 2017

handsome snack

handsome snack

मंडला. अंजनिया. जंगल के बीच में एक ऐसी भी जगह है, जहां पर भयंकर अजगरों की खुद की बस्ती है। मण्डला के वन परिक्षेत्र अंजनियां के अंतर्गत ककैया बीट स्थित अजगरों की बस्ती अजगर दादर अपने सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था और क्षेत्र के विकास की अभी भी राह देख रही है। लगभग 4 वर्ष पूर्व बड़ी संख्या में अजगरों के प्राकृतिक आवास के रुप में सामने आए इस स्थान में विकास के नाम पर फेंसिंग कार्य और वृक्षारोपण के अलावा और कुछ नहीं हो पाया है। वन परिक्षेत्र अंजनिया के पूर्व रेंजर एसके मिश्रा को नियमित गस्त के दौरान इस पहाड़ी में शीत ऋतु में अजगर दिखाई दिए, तभी उन्होंनें यहां से लेंटाना की झाड़ी की सफाई कराई थी। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में अजगर धूप सेंकते देखे जाते हैं। यही वजह है कि क्षेत्र में सैलानियों और अन्य लोगों का आना तेजी से बढ़ता जा रहा है।

हर दिन पहुंच रहे पर्यटक
अजगर दादर जाने का मार्ग पूरी तरह से बदहाल पड़ा है। ग्राम पौड़ी मरार टोला तथा ग्राम ककैया से अजगर दादर की ओर जाने वाले मार्ग में बड़ी-बड़ी गिट्टियां निकल गई हैं। इस कारण यहां आने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र में पर्यटन के लिए पहुंचे अर्चना झारिया ने बताया कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में अजगरों को धूप सेंकते पहली बार देखा है। बड़े-बड़े अजगरों को देखकर रोमांच का अनुभव हुआ। लेकिन क्षेत्र तक पहुंच मार्ग और सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से परेशानी भी उठानी पड़ी।

ये भी पढ़ें

image