मंडला. अंजनिया. जंगल के बीच में एक ऐसी भी जगह है, जहां पर भयंकर अजगरों की खुद की बस्ती है। मण्डला के वन परिक्षेत्र अंजनियां के अंतर्गत ककैया बीट स्थित अजगरों की बस्ती अजगर दादर अपने सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था और क्षेत्र के विकास की अभी भी राह देख रही है। लगभग 4 वर्ष पूर्व बड़ी संख्या में अजगरों के प्राकृतिक आवास के रुप में सामने आए इस स्थान में विकास के नाम पर फेंसिंग कार्य और वृक्षारोपण के अलावा और कुछ नहीं हो पाया है। वन परिक्षेत्र अंजनिया के पूर्व रेंजर एसके मिश्रा को नियमित गस्त के दौरान इस पहाड़ी में शीत ऋतु में अजगर दिखाई दिए, तभी उन्होंनें यहां से लेंटाना की झाड़ी की सफाई कराई थी। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में अजगर धूप सेंकते देखे जाते हैं। यही वजह है कि क्षेत्र में सैलानियों और अन्य लोगों का आना तेजी से बढ़ता जा रहा है।