19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैन महिला समाज ने बढ़ाया शहडोल का गौरव

शहडोल शाखा को मिला पहला स्थान

less than 1 minute read
Google source verification
Jain Mahila Samaj increased Shahdol's prideजैन महिला समाज ने बढ़ाया शहडोल का गौरव

Jain Mahila Samaj increased Shahdol's prideजैन महिला समाज ने बढ़ाया शहडोल का गौरव,जैन महिला समाज ने बढ़ाया शहडोल का गौरव,जैन महिला समाज ने बढ़ाया शहडोल का गौरव

शहडोल. अखिल भारत वर्र्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद नीलांजना संभाग का त्रिवार्षिक अधिवेशन मैत्री एवं अलंकरण समारोह संभागीय अध्यक्ष कल्पना प्रदीप जैन की अध्यक्षता में सरस्वती भवन सतना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं वर्तमान राष्ट्रीय सचिव रश्मि जैन एवं विशिष्ट अतिथि इंजिनियर रमेश जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नीलांजना संभाग की सभी शाखाओं के तीनों सत्रों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, समस्त प्रांतीय और संभागीय पदाधिकारी एवं अन्य संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे। समाजसेवा एवं संस्कृति संरक्षण से जुड़े संगठन में पाश्र्वनाथ शाखा शहडोल की बहिनों ने उत्कृष्ठ संवाएं प्रदान की। समारोह में तीनों सत्रों में सर्वोत्तम अध्यक्षके रूप में मंजूलता जैन एवं सर्वोत्तम सचिव के रूप मेंअनीता जैन को सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ठ कार्यों के लिए शाखा शहडोल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। मंजूलता जैन ने शहडोल जिले को प्राप्त इस गौरव का संपूर्ण श्रेय शाखा की समस्त सहयोगी बहिनों को दिया है। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद पाश्र्वनाथ शाखा शहडोल की समस्त सदस्यों में इस कामयाबी पर प्रसन्नता और हर्ष व्यक्त किया है।