
दो मिनट में स्वीकृत हुई दादी मीना लोधी को कल्याणी पेंशन और उसकी नातिन को मानसिक विकलांग पेंशन
दो मिनट में स्वीकृत हुई दादी मीना लोधी को कल्याणी पेंशन और उसकी नातिन को मानसिक विकलांग पेंशन
शहडोल .साप्ताहिक जनसुनवाई में आने वाले आदेवकों की समस्याओं का त्वरित निदान मिलने से आवेदकों की जनसुनवाई के प्रति लगातार विश्वास बढ़ता जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार शहडोल में कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव द्वारा स्वयं एक-एक आवेदक से मिलकर उनके समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जाता है। जनसुनवाई के दौरान आज सोहागपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जमुई से मीना लोधी अपनी नातिन को लेकर आई हुई थी। उन्होने बताया कि नातिन की उम्र 9 वर्ष है, वह मानसिक विकलांग है। जिसके कारण उसे नित्यक्रिया के संचालन में कठिनाई होती है। हम गरीब परिवार से हैं, जिसके कारण उसकी व्यवस्थित परवरिस नहीं हो पा रही है। मेरे पति की मृत्यु 8 वर्ष पूर्व हो गई थी, मुझे भी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने तत्काल प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय टेकाम को मौके पर ही पेंशन स्वीकृत के निर्देश दिये। मात्र आधे दो मिनट की अवधि में नातिन को मानसिक विकलांग पेंशन तथा दादी मीना लोधी को कल्याणी पेंशन स्वीकृत कराकर प्रमाण पत्र दिया गया। पेंशन स्वीकृत होने से दादी मीना लोधी अतिप्रसन्न थी तथा परिस्थिति जन लोगों के जीवन यापन हेतु शासन द्वारा संचालित कल्याणी पेंषन योजना की तारीफ एवं कलेक्टर को दुआएं दे रही थी।
प्रतिभाशाली दिव्यांग छात्र-छात्राओं को भी मिलेंगे लेपटॉप
नि:शक्तजन शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत द्विव्यांग छात्र-छात्राओं को भी लेपटॉप और ट्रायसाइकिल प्रदान की जाएगी। इस योजना में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ 9 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले द्विव्यांग छात्र-छात्राएँ लाभान्वित होंगे। पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित इस योजना में 9 वीं परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त और 10वीं कक्षा अथवा आई.टी.आई. में प्रवेश लिये दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, अस्थि बाधित तथा मंद बुद्धि छात्र-छात्राएँ लाभान्वित होंगे।
Published on:
26 Jul 2018 05:11 pm

बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
