17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर घर में रखेंगे कछुआ, तो दौड़कर आएगा पैसा, जानिए इसके कई फायदे

फिर से लौट आया फेंगशुई का फैशन

2 min read
Google source verification
kachua ghar me kaha rakhe

शहडोल- एक बार फिर से नगरवासियों के ड्राइंग रूम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा हैै फेंगशुई कछुआ, जिसकी स्थानीय बाजार में मांग जमकर बढ़ रही है। एक समय था जब लोग अपने घरों में जीवित कछुआ पाला करते थे। लेकिन जब से दुर्लभ जीव-जंतुओं को घर में रखने पर प्रतिबंध लगा है तब से लोग अपने घरों और शोरूम में आर्टिफिशियल कछुआ रखकर अपना शौक पूरा कर रहे हैं कई युवा तो कछुआ डिजाइन की अंगूठी उंगलियों में धारण कर दोस्तों के बीच अपनी विशेष पहचान बना रहे हैं।

फेंगशुई वास्तु के अनुसार कछुआ सकारात्मक सोच का प्रतीक है। वहीं कुछ लोग इसे वास्तु के अनुरूप सुख-समृद्धि का प्रतीक मानते हैं। सबकी अपनी-अपनी व्यक्तिगत मान्यता है जो उनके और उनके परिचितों के अनुभवों पर आधारित है। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से बाजार में विविध धातुओं से बने कछुए आकर्षण का केंन्द्र हैं। कोई इसे घर को सजाने में इस्तेमाल कर रहा है, तो कोई अपने शो रूम में रखकर ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। यहां के कुछ व्यापारियों का भी कहना है कि लोगों के बीच फेंगशुई सामग्रियों की डिमांड है।

सुख-समृद्धि का प्रतीक
वास्तु शास्त्री मानते हैं कि कछुआ को घर में रखने से सुख शांति और समृद्धि बढ़ती है, सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। घर में किसी की बुरी नजर नहीं लगती है, कछुआ नजर दोष खत्म करता है।

हर तरह के कछुए
बाजार में हर तरह की धातु से निर्मित कछुए मिल रहे हैं, मात्र 25 रुपए से लेकर दो-तीन हजार रुपए तक के कांच, पीतल, तांबा के कछुए और उंगलियों में पहनने के लिए 500 रुपए कीचांदी और 30 हजार रुपए तक के सोने की अंगूठियां भी मार्केट में मिल रही हैं।

वास्तु दोष निवारण
लोगों का मानना है कि किसी भी धातु से निर्मित कछुआ को घर में रखने से हर तरह के वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है सात धातुओं से बना कछुआ सर्वोत्तम और वास्तु दोष को खत्म करता है।

ये भी है रोचक
अगर पैसों की तंगी है, तो क्रिस्टल का कछुआ रखें, बर्तन में पानी भरकर घर अथवा ऑफिस के उत्तर दिशा में रखें और उसका मुंह घर या ऑफिस के अंदर की ओर होना चाहिए। शयन कक्ष में कभी न रखें, साथ ही दो कछुआ एक साथ न रखें, मिट्टी का कछुआ घर के उत्तर-पूर्व, मध्य या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।

भगवान विष्णु का अवतार है कछुआ
शास्त्रीय मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु ने कच्छप-कछुआ अवतार लिया था, इस अवतार में ही उन्होंने समुद्र मंथन के दौरान मंदार पर्वत को अपनी पीठ पर धारण किया था। असुरों और देवताओं ने वासुकी नाग को रस्सी बनाकर मंदार पर्वत का मंथन किया था। इससे समुद्र से 14 रत्न निकले थे। तभी से इनका महत्व और अधिक हो गया है।