
Kautilya Academy gave cleanliness materials in railway station
शहडोल. संभागीय मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में सोमवार को समारोह का आयोजन कर सर्किट हाउस के पास स्थित कौटिल्य एकेडमी के स्टॉफ द्वारा रेलवे अधिकारियों को स्वच्छता सामग्री सौंपी गई। स्वच्छता सामग्रियों में दस नग डस्टबिन, स्वच्छता संदेश के बारह फ्लैक्स बोर्ड, फिनायल व स्वच्छता संदेश के पोस्टर शामिल रहे। समारोह में अतिथियों ने लोगों से स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने और लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया। साथ ही स्वच्छ समाज के निर्माण में महती भूमिका का निर्वहन करने को कहा। समारोह के मुख्य अतिथि रेलवे के एईएन व्हीके असाटी रहे और कौटिल्य एकेडमी के शाखा प्रमुख शरद मिश्रा, आशीष मिश्रा, भरत मिश्रा, अंकित शुक्ला, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक केडी मिश्रा, मुख्य स्टेशन मास्टर केपी गुप्ता, सीआई प्रकाश साहू, एसएसई वर्क आरपी राणा, आरपीएफ प्रभारी एचएल सिंह, केके दुबे, आरके सिन्हा और एसआईबी के आरपी गुर्जर सहित कौटिल्य एकेडमी के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। समारोह में अतिथियों ने लोगों से स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने और लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया।
Published on:
01 Oct 2019 07:15 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
