17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कसौधन वैश्य समाज की बैठक आयोजित

युवा इकाई का होगा गठन

less than 1 minute read
Google source verification
Kesoudhana Vaishya Samaj meeting organized

Kesoudhana Vaishya Samaj meeting organized

शहडोल. कसौधन समाज की पहली प्रांतीय बैठक का आयोजन कटनी जिले के बरही नगर में २१ अप्रैल को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाज के प्रांतीय अध्यक्ष बृ्रजकिशोर गुप्ता और मुख्य अतिथि रामसरोवर गुप्ता, विशिष्ट अतिथि गणेश प्रसाद गुप्ता जमुआ एवं काशी प्रसाद गुप्ता खेतौली की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक के पहले महर्षि कश्यप ऋृषि के पूजन अर्चन के बाद पूरे प्रदेश में कसौंधन वैश्य समाज की जनगणना, युवक, युवकों की सूची, प्रांतीय युवक इकाई के गठन को लेकर विचार विमर्श करने के बाद इसकी जिम्मेदारी मंगेश गुप्ता बुढ़ार को दी गई। बैठक के दौरान सामूहिक सम्मेलन और विवाह, संगठन की सामाजिक नियमावली बनाने, ग्राम इकाई का गठन करने को लेकर विचार किया गया। इस दौरान शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, कटनी, सतना, जबलपुर, इकाइयों के अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में मथुरा प्रसाद सतना, शिवकुमार बरही, जगतनारायण उमरिया एवं प्रांतीय कार्य समिति के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक नगर बरही इकाई के अध्यक्ष काशी प्रसाद गुप्ता महामंत्री गोपाल गुप्ता, ने संचालन किया। उक्त जानकारी ज्ञान गुप्ता शहडोल जिला इकाई के महामंत्री ने दी।