18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोजगार की पढ़ाई चलें आईटीआई अभियान का शुभारंभ

20 विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

2 min read
Google source verification
 Let's start the education of ITI campaign


रोजगार की पढ़ाई चलें आईटीआई अभियान का शुभारंभ
शहडोल .प्रदेश एवं केंद्र सरकार का मानना है कि दश के युवा नौकरी की तलाश में नहंी भटकें बल्कि अपने हाथों में हुनर लाकर दूसरों को रोजगार देने योग्य बनें जिससे उनके परिवार के साथ-साथ देश का भी तेजी से विकास हो सके। उक्ताशय के विचार नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने शनिवार को संभागीय मुख्यालय स्थित आईटीआई. में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद संतोष लोहानी ने की। इस अवसर पर कलेक्टर नरेश पाल विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा विभिन्न संकायों में टॉप करने वाले 20 विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा, प्राचार्य वर्मा सहित आईटीआई के प्रशिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
कलेक्टर नरेश पाल ने कहा कि कौशल उन्नयन आज की आवष्यकता है, जिसके हाथों में हुनर होगा वही खुशहाल बनेगा। देशके 65 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर है। खेती मात्र से इतनी बड़ी आबादी को रोजगार से जोड़ पाना संभव नहीं है। इसलिये युवा कौशल उन्नयन से जुड़ें तथा दुनिया के अन्य विकसित देशों की तरह अपने देशको विकशित करने में सहयोग दें। पार्षद संतोष लोहानी ने कहा कि जुनून से कार्य करने पर ही राह मिलती है। देश का हर युवा यदि अपनी रूचि के अनुसार अपने हाथों में हुनर पैदा कर मानव शक्ति को संसाधन के रूप में विकसित करेगा तो दुनिया की कोई ताकत नहीं है कि वह भारत जैसे बड़े देश को विश्व शक्ति बनने से रोक सके। संस्था के प्राचार्य वर्मा ने बताया कि वर्तमान में शासन द्वारा पांच स्मार्ट क्लास तथा दो महिला छात्रावासों की मंजूरी दी गई है। आई.टी.आई. चलो अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों यथा भारत माता, ईएलसी क्रिश्चियन विद्यालय, शासकीय हाई स्कूल कोटमा, सतगुरू विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया के छात्र-छात्राओं द्वारा भ्रमण किया गया हैं। वर्तमान में आई.टी.आई. शहडोल ने तकनीकी ट्रेड में फिटर, मषीनिष्ट, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वेल्डर, एयर कंडीषनर एवं रेफ्रीजरेषन के पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त गैर तकनीकी वर्ग में सर्वेयर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्टेनों अंग्रेजी एवं हिन्दी, वेबडिजाईन तथा कटिंग स्वींग के पाठ्यक्रम संचालित हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक स्वामी द्वारा किया गया।
युवा मोर्चाा निकालेगा बाइक रैली
बुढार .भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल खैरहा की विशेष बैठक का आयोजन विधायक निवास सरईकापा में आयोजित हुआ। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के प्रथम शहडोल नगर आगमन पर उनके स्वागत सम्मान में यूवा मोर्चा द्वारा खैरहा मंडल के समस्त 26 पंचायतों से यूवाओ द्वारा विशाल बाइक रैली निकाल कर शहडोल की ओर रवाना करने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में सर्वसम्मति से स्वागत सम्मान बाईक रैली का प्रभारी मंडल स्तर पर जिला उपाध्यक्ष रामनिवास कुशवाहा को बनाया गया । युवा मोर्चा मंडल खैरहा के अध्यक्ष गोकुल नापित की अगुवाई में युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधुओं ने इस रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया । इस बाइक रैली को सफल बनाने एवं व्यवस्थित कार्ययोजना के तहत अधिक से अधिक युवाओं को रैली में शामिल करने के लिए सभी मंडल पदाधिकारियों को पांच- पांच पंचायतों का प्रभारी बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता खैरहा मंडल अध्यक्ष गोकुल नापित ने किया। जबकि जिला उपाध्यक्ष रामनिवास कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । इस अवसर पर जिला कार्य समिति सदस्य सचिन मिश्रा, महामंत्री राहुल त्रिपाठी , अशोक कोल, उपाध्यक्ष निर्मल जयसवाल, तीरथ कुशवाहा, खेलन साहू, कमल प्रजापति, अतुल द्विवेदी, पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष धु्रव सोनी, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष कोमल पटेल ,नीरज उपाध्याय गंगाराम कोल उपस्थित रहे।