शहर में तीन घंटे चला मजिस्ट्रेट चेकिंग, 134 वाहनों के काटे चालान, 64300 रुपए का लगाया जुर्माना
अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के वाहनों की भी हुुई जांच, कई लोगों ने लिया वैकल्पिक मार्ग का सहारा
अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के वाहनों की भी हुुई जांच, कई लोगों ने लिया वैकल्पिक मार्ग का सहारा शहडोल. शहर में शनिवार की सुबह अचानक मजिस्ट्रेट चेकिंग शुरू हो गई। चौपाटी के सामने सुबह करीब 11 बजे से सीजेएम व दो अन्य न्यायाधीशों की उपस्थिति में बड़ी संख्या में पुलिस बल व यातायात अमले ने चेकिंग शुरू कर दी। 11 से करीब 2 बजे तक तीन घंटे सडक़ के दोनों ओर से निकलने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच की गई। इस दौरान शासकीय अधिकारियों के वाहन सहित जनप्रतिनिधियों के वाहनों की भी जांच करते हुए चालानी कार्रवाई की गई। चौपाटी के पास मजिस्ट्रेट चेकिंग की जानकारी लगते ही वाहन चालक हरकत में आ गए और गांधी चौक से कलेक्ट्रेट व पांडवनगर आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना शुरू कर दिया। तीन घंटे चली चेकिंग के दौरान 134 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 64300 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान मध्यप्रदेश शासन लिखे कई वाहनों में अधिकारी व चालक सीट बेल्ट का उपयोग करते नहीं पाए गए, वहीं कई जनप्रतिनिधियों को भी मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करते पाया गया। सभी के विरुद्ध मजिस्ट्रेट के निर्देशन पर कार्रवाई की गई। यातायात डीएसपी ने बताया कि बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट, ट्रिपलिंग, मॉडीफाई बाइक, तेज आवाज वाले साइलेंसर वाहन सहित अन्य वाहनों पर कार्रवाई की गई है।
Hindi News / Shahdol / शहर में तीन घंटे चला मजिस्ट्रेट चेकिंग, 134 वाहनों के काटे चालान, 64300 रुपए का लगाया जुर्माना