30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सब स्टेशन में छह घंटे चला मेंटेनेंस, एवी स्वीच का कंटेट, पिन व डिस इंसुलेटर भी बदले

सुबह से दोपहर तक गुल रही बिजली, 12 बजे के बाद शुरु हुई विद्युत सप्लाई

less than 1 minute read
Google source verification

शहडोल. शहरवासियों को गर्मी में सुचारु रूप से विद्युत की आपूर्ति हो सके इसके लिए विद्युत विभाग ने रविवार को सब स्टेशन में 6 घंटे से अधिक समय तक मेंटेनेंस कार्य किया। इस दौरान सुबह 7 से 12 बजे तक शहर सहित आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रही है। सुबह से कुछ स्थानों में लोग परेशान भी होते देखे गए है। विद्युत कर्मचारियों ने दोपहर करीब 12 बजे मेंटेनेंस कार्य पूर्ण करने के बाद विद्युत सप्लाई शुरू की, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। सब स्टेशन के साथ ही विभाग ने शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह बने डीपी की एवी स्वीच सहित अन्य उपकरणों को जांच कर बदलने का कार्य किया गया।

इन उपकरणों का हुआ मेंटेनेंस कार्य

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सब स्टेशन में 33 केवी की एमई का रख रखाव किया गया। इसके साथ ही पावर ट्रांसफार्मरों की बुसिंग एवं ऑयल चेंज किया गया। करंट ट्रांसफार्मर, वोल्टेज नापने की मशीन, वैक्युम सर्किट, बसबार आदि में क्लैम्प चेंज किया गया। सब स्टेशन के एवी स्वीच का अलग-अलग कंटेंट बदला गया।

दो टीम हुई थी गठित

मेंटेनेंस कार्य के लिए विद्युत विभाग ने दो टीमें गठित की थी। इसमें एक टीम सब स्टेशन के मेंटेनेंस कार्य में लगी थी, जिसमें करीब 25 कर्मचारी शामिल थे, यहां अधिकारियों की निगरानी में उपकरणों का मेंटेनेंस कार्य किया गया। वहीं दूसरी टीम में करीब 20 कर्मचारियों को रखा गया, जो शहर के आसपास के क्षेत्रों लगे 33 केवी एवं एलटी केवल के बीच आने वाले पेड़ के टहनियों की छंटाई की एवं दोनों लाइन में लगे इंसुलेटर आदि को चेक कर बदलने का कार्य किया।

Story Loader