
Manmeet Kaur Mann topped the MPAd in Gwalior
शहडोल. नगर के प्रतिष्ठित नागरिक सतनाम सिंह मान और मनजीत कौर की पुत्री मनमीत कौर मान ने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से एमपीएड में 72.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप किया है। उन्हे गत दिवस मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोल्ड मैडल से सम्मानित किया है। मनमीत कौर ने अपने निज निवास में पत्रकारों को बताया है कि भविष्य में वह एथलेटिक्स की कोच बनना चाहती हैं और मध्यप्रदेश के ज्यादा से ज्यादा खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना चाहती है। उन्होने बताया कि फिजीकल एजुकेशन को सरकार द्वारा महत्व नहीं दिए जाने की वजह से ही एमपी में उत्कृष्ठ खिलाड़ी उभर नहीं पाते।
आर्ट मेनिया में कई बच्चों की रही सहभागिता
शहडोल. स्थानीय बाल कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए पाली रोड स्थित ब्राइटन इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा आर्ट मेनिया का आयोजन किया गया। बच्चों की शिक्षा में आर्ट एवं क्राफ्ट अपना भरपूर भूमिका निभाती हैं। इसकी जागरूकता लाने के लिए आर्ट मेनिया का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में हुई। तीन साल से पांच साल के बच्चों के बीच रंग भरो प्रतियोगिता, छह साल से नौ साल के बच्चों के बीच चित्रकारी प्रतियोगिता एवं दस से तेरह साल के बच्चों के बीच कागज-शिल्प प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्कूल के प्रबंधक डॉ. शांतनु गुप्ता ने बताया आर्ट मेनिया में बच्चों ने उत्सव पूर्वक भाग लिया और उन्हें अपने अनुसार रंग बिखेरे। जिस पर हर एक बच्चे को प्रोत्साहित करते हुए आयोजकों ने इनाम भी दिया।
Published on:
04 Mar 2019 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
