15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यावरण सुधार, आधुनिक कृषि व जल संरक्षण पर केन्द्रित रहे विज्ञान के मॉडल

भारत माता स्कूल में बच्चों ने लगाई विज्ञान व कला की प्रदर्शनी

less than 1 minute read
Google source verification
Models of science focused on environmental improvement, modern agriculture and water conservation

Models of science focused on environmental improvement, modern agriculture and water conservation

शहडोल. स्थानीय भारत माता हायर सेकेण्ड्री स्कूल में शनिवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने पर्यावरण सुधार, आधुनिक कृषि व जल संरक्षण पर अपने मॉडल तैयार किए। प्रदर्शनी में आधुनिक गांव, सिंचाई के नए आयाम, कृषि के नए उपयोगी यंत्र, शिक्षा व्यवस्था, बैंक, एटीएम, आटोमेटिक ट्रेफिक सिगनल, संसद भवन, ताजमहल, वनों का संरक्षण, स्पीड रोधक यंत्र, किडनी, ज्वालामुखी, पवन चक्की, एयर प्यूरीफाइड यंत्र, वेल्डिंग मशीन सहित अन्य कई आधुनिक विज्ञान मॉडल प्रदॢशत किए गए। मॉडल बनाने में कृतिका मिश्रा, आनस खान, शिवम यादव, अर्जुन नामदेव, विनय, खुशबू, सौरभ, अनिरूद्ध, प्रीति चौधरी, मनोज यादव, अंजू यादव, राजेन्द्र सेन, रूचि, गुरू, अंकित सेन, किरन सिंह, सुषमा सिंह, सिमरन, दिव्या कहार, पूनम, स्नेहा व मानसी सहित अन्य कई छात्र-छात्राओ के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य किशोर श्रीवास्तव, हिमांशी, नसीमा, शशि, अनीता, श्वेता, संगीता, राकेश द्विवेदी, अजय पाण्डेय, सिद्धार्थ, अजय यादव सहित अन्य कई लोगों का सक्रिय सहयोग रहा।