
Modi made legislation to shoot tribals - Rahul Gandhi
शहडोल. मोदी सरकार ने आदिवासियों के लिए ऐसा कानून बनाया है, जिसमें उन्हें गोली मारने की बात कही गई है, आदिवासियों से जल जंगल और जमीन नहीं ली जाएगी बल्कि उन्हे उनके अधिकार दिए जाएंगे जिन लोगों की जमीन उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों ने ली है अगर पांच साल में उद्योग नहीं लगे तो किसानों की जमीन वापस कर दी जाएगी। उक्त घोषणाएं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिले के लालपुर हवाई पट्टी में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए की। उन्होने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पांच साल में मोदी सरकार ने किसानों और गरीबों तथा छोटे व्यापारियों के साथ अन्याय किया, उन्होने कहा कि ऐसा हिन्दुस्तान नहीं चाहिए सबको न्याय मिले ऐसी सरकार चाहिए। राहुल ने कहा कि 2019 में सरकार बनने के बाद कोई कर्जदार किसान जेल नहीं जाएगा, हमारी सरकार किसानों के लिए रेल बजट की तरह किसान बजट लाएगी। उन्होने छग का उदाहरण देते हुए कहा कि छग की कांग्रेस सरकार ने बस्तर में टाटा कंपनी द्वारा ली गई किसानों की जमीनों को वापस दिलाने का काम किया है। उन्होने मंच से कहा कि चौकीदार का नाम सुनते ही सामने से चोर की आवाज सामने से सुनाई देती है, एक चौकीदार ने हिन्दूस्तान के सब चौकीदारों को बदनाम कर दिया, जबकि सब चौकीदार चोर नहीं हैं। उन्होने कहा कि पांच साल में चौकीदार ने हजारों करोड़ रुपए किसानों, आदिवासियों और छोटे दुकानदारों से लूटकर देश के १५ अरबपतियों को फायदा पहुंचाया। उन्होने अनिल अंबानी, नीरव मोदी और माल्या सहित अन्य उद्योगपतियों का नाम गिनाते हुए कहा कि मोदी ने गरीबों का पैसा बरबपतियों की जेब में डालने का काम किया है। उन्होने कहा कि पांच साल में जो देश के लोगों के साथ अन्याय हुआ है सरकार बनने के बाद 20 फीसदी हिन्दुस्तान के गरीबों यानी की 5 करोड़ परिवार और 25 करोड़ लोगों के बैंक खाते में हर साल 72 हजार रुपए देगी। इसका फायदा सबसे अधिक मध्यप्रदेश की गरीब जनता को होगा। राहुल ने कहा कि कांगेस सरकार 3 लाख 60 हजार रुपए पांच साल में महिलाओ के खाते में देगी, मोदी ने एकाउंट खोलवाए और पैसे नहीं डलवाए हम एकाउंट में पैसे डलवाएंगे और गरीबी पर सर्जिकल स्टाइक करेंगे। उन्होने कहा कि हम किसानों के लिए मेनोफेस्टो बनाया है और किसानों से बात की है और यह उनके मन की बात है। उन्होने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार दिलाए जाने का दावा कर रहे थे क्या रोजगार मिला नहीं मिला। इसी तरह मोदी सरकार ने छोटे दुकानदारों और किसानों की धज्जियां उडाई और गब्बर सिंह टैक्स लगाया ओर गरीबों का पैसा अरब पतियों और चोरों की जेब में डाला। उन्होने कहा कि देश का 12 साल का बच्चा भी सब जानता है लेकिन मोदी नहीं जानते।
Published on:
24 Apr 2019 05:00 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
