
MP News: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी में मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन रिश्वतखोर पकड़े जा रहे हैं। ऐसा ही मामला शहडोल जिले से सामने आया है। जहां योजनाओं का लाभ दिलाने के एवज में पैसों की मांग करने वाले रोजगार सहायक को लोकायुक्त रीवा की टीम ने ट्रैप किया है।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जनपद पंचायत जयसिंहनगर की ग्राम पंचायत छूदा का है। यहां पर राजेश सिंह कंवर ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें पीड़ित ने बताया था कि उसके पिता की मृत्यु हो जाने के बाद संबल योजना के तहत 2 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। स्वीकृत राशि को उसके मां के खाते में ट्रांसफर करने की एवज में रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता की ओर से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। साथ ही पीएम आवास योजना के अंतर्गत समग्र आईडी के लिए 3500 रुपए मांगे की।
लोकायुक्त ने शिकायत सही पाए जाने के बाद 25 अप्रैल को टीम गठित करके शुक्रवार को रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता को उसके घर पर ही रिश्वत की पहली किस्त के 10 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
Updated on:
25 Apr 2025 08:16 pm
Published on:
25 Apr 2025 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
