
नागपुर स्पेशल ट्रेन : एक घंटे पहले स्टेशन में खड़ी होगी ट्रेन, सांसद हरी झण्डी दिखाकर करेंगी रवाना
शहडोल. संभागवासियों की बहुप्रतीक्षित शहडोल से सीधे नागपुर ट्रेन की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने साप्ताहिक ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। इस ट्रेन का शुभारंभ 29 अगस्त को धूम-धाम से किया जाएगा। पहले दिन स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। मंगलवार 29 अगस्त को दोपकर 1.30 बजे शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। स्पेशल ट्रेन के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन प्रारंभ हो गया है। रेलवे विभाग की माने तो 5 सितंबर से नियमित ट्रेन संचालन के पहले ऑनलाइन रिजर्वेशन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी। शहडोल से नागपुर के लिए सीधी ट्रेन की मांग काफी समय से की जा रही थी। अब जाकर लोगों की यह मांग पूरी होने जा रही है। इसको लेकर संभाग के लोगों में खुशी का माहौल है। ट्रेन की शुरुआत में यात्रियों के स्वागत की तैयारी भी की जा रही है।
होगी विशेष साज सज्जा, पहुंचेंगे अधिकारी
शहडोल-नागपुर ट्रेन के शुभारंभ को लेकर आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। मंगलवार को एक घंटे पहले ट्रेन स्टेशन में खड़ी हो जाएगी। ट्रेन की विशेष साज-सज्जा की जाएगी। साथ ही स्टेशन में भी सजावट की जाएगी। कार्यक्रम में बिलासपुर से अधिकारी भी टे्रन के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सांसद हिमाद्री सिंह ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजन उपस्थित रहेंगे।
इनका कहना है
शहडोल-नागपुर ट्रेन के शुभारंभ को लेकर तैयारी प्रारंभ हो गई है। एक घंटे पहले ट्रेन खड़ी हो जाएगी। साज-सज्जा के बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा हरीझंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
बीएल मीना, स्टेशन मास्टर शहडोल
Published on:
28 Aug 2023 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
