बांधवगढ़ का नाम सुनते ही देशी-विदेशी पर्यटकों में विख्यात बाघों के नाम दिल और दिमाग मे उनकी छबि उभर आती थी। जिनमें चार्जर, शेरा, बलराम, ब्लू आई, मोहन, अमा नाला बाली बाघिन, झुरझुरा बाली बाघिन, बमेरा बाघ समेत दो दर्जन बाघ वन्य जीव प्रेमियो के जुबान पर रहते थे। सीता नाम की बाघिन बांधवगढ़ की शान मानी जाती थी। जंगल में सीता की बाघिन की दहाड़ दूर-दूर तक सुनी जाती थी। दहाड़ से ही पर्यटक जंगल के राजाओं की पहचान कर लेते रहे। लेकिन अब बी1 बी2 के चलते बाघ का परिचय पर्यटकों के लिए अनजान होता जा रहा है।