इस बड़ी सफलता के बाद ओंमकार अपने घर भालूमाड़ा आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब मेरा लक्ष्य लक्ष्य एक नवम्बर से कुवैत में आयोजित होने वाले 13 एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में भारत को गोल्ड मैडल दिलाना है। नैवीमैन ओंमकार सिंह का मैच 2 नवम्बर व 4 नवम्बर को होना है। जिसमें दो इवेंट पहला 50 मीटर फ्री पिस्टल तथा दूसरा 10 मीटर एयर पिस्टल में निशाना साधा जाना है। यह आयोजन 2016 में आयोजित होने वाले ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने का भी अंतिम अवसर होगा। हालांकि इस गेम में भारत के कीर्तिमान खिलाड़ी सहित 32 खिलाड़ी अलग अलग ग्रूप में सीनियर व जूनियर ग्रूप में होंगे। इसमें भारत की ओर से गगन नारंग, जीतूराय, विजय कुमार, गुरप्रीत सिंह, जैसे दिग्गज भी है।