18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर का ऑक्सीजोन बढ़ाने रोपे पौधे, सुरक्षित कल के लिए सहेजने का लिया संकल्प

कलेक्टर, वैज्ञानिक और अन्य अफसरों की सहभागिता, पत्रिका हरित प्रदेश के तहत पीसीबी ने कराया पौधारोपण

less than 1 minute read
Google source verification
Oxygen Enlarging Plants of City

शहर का ऑक्सीजोन बढ़ाने रोपे पौधे, सुरक्षित कल के लिए सहेजने का लिया संकल्प

शहडोल। शहर का ऑक्सीजोन बढ़ाने के लिए हर वर्ग में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत पीसीबी (प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) ने पौधारोपण कराया। कलेक्टर ललित कुमार दाहिमा ने पौधारोपण करते हुए सहेजने का संकल्प भी दिलाया। दोनों ओर पौधारोपण करते हुए उन्हे सुरक्षित रखने के लिए ट्री गार्ड भी लगवाए गए।

पर्यावरण संरक्षण में पौधारोपण कर दूसरों को प्रेरित करने की जिम्मेदारी भी ली

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव महरा और पीसीबी टीम ने भी पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई। इस दौरान 35 पौधे लगाए गए। कलेक्टर के साथ प्रशासनिक अधिकारी और पीसीबी के अधिकारी कर्मचारियों ने संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण में पौधारोपण कर दूसरों को प्रेरित करने की जिम्मेदारी भी ली।


पत्रिका का प्रयास सराहनीय, बढ़ेगा ऑक्सीजोन
पौधारोपण कार्यक्रम में कलेक्टर ललित दाहिमा ने कहा कि पत्रिका और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रयास सराहनीय है। इससे शहर और आसपास के एरिया का आक्सीजोन बढ़ेगा। कलेक्टर ने आने वाले दिनों में भी पौधारोपण की प्लानिंग बनाई। उन्होने कहा कि १५ अगस्त को दोबारा आसपास पौधारोपण किया जाएगा। कलेक्टर पीसीबी के गार्डन पहुंचकर लगाए गए पौधों की स्थिति देखी और सराहना भी की।


इन्होने ली पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी
पौधारोपण कार्यक्रम में कलेक्टर ललित दाहिमा, पीसीबी क्षेत्रीय अधिकारी संजीव महरा, तहसीलदार बी मिश्रा के अलावा पीसीबी से वैज्ञानिक डॉ एके दुबे, कनिष्ट वैज्ञानिके जीके बैगा, प्रदीप रैकवार, अशोक कुमार शर्मा, शंकर लाल गुठारिया, सुभाष कुमार निगम, बालेन्द्र सिंह राठौर, विश्वनाथ वर्मा, राजेश सिंह, इन्द्रभान मिश्रा, रामनरेश सेन, जय प्रकाश नारायण मिश्रा, मोतीलाल पटेल, राजेश कुमार शर्मा, दिव्या रजक, प्रियंका उरमलिया, सौरभ मिश्रा, दिव्या दुबे, धनंजय कुशवाहा, रविकांत वर्मा, धमेन्द्र सिंह गोड़, रमेश प्रजापति, गणेश चतुर्वेदी सहित कई अधिकारियों ने पौधों के संरक्षण के लिए जिम्मेदारी ली।