17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फुटपाथ व्यापारी ने तोड़ी कलेक्टर बंगले की दीवार

कलेक्टर ने नपा को लगाई फटकार लेक्टर खुद मौके पर पहुंचे, नपा अमले ने हटवाई दुकानें

less than 1 minute read
Google source verification
pavement merchant broke the collector bungalow wall

फुटपाथ व्यापारी ने तोड़ी कलेक्टर बंगले की दीवार

शहडोल. शहर में सड़कों पर अवैध अतिक्रमणकारियों की हिम्मत बढ़ती जा रही है। अतिक्रमणकारियों ने कलेक्टर का बंगला भी नहीं छोड़ा। मुख्यालय स्थित कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह के शासकीय आवास की बाउण्ड्रीवाल को फुटपाथ व्यापारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। बाउण्ड्रीवाल तोड़ते समय का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो नगर पालिका की कलई खुल गई। वहीं शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर हो रही कार्रवाई पर भी सवाल उठने लगे। नगर पालिका से महज 150-200 मीटर दूर कलेक्टर बंगले की दीवाल तोड़कर दुकान सजा ली गई और नपा अमले को इसकी भनक भी नहीं लग पाया। देर शाम कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। जहां पहुंचने के साथ ही उन्होने मौके में मौजूद नपा अमले को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि तुरंत मौके से सभी दुकानों को हटाया जाए। साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिए कि दीवार मरम्मत में जो भी खर्च आए वह दीवाल तुड़वाने वाली महिला से ही वसूल किया जाए। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी, तहसीलदार लवकुश शुक्ला, अतीश सहित नगर पालिका का अमला और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर के निर्देश के बाद नगर पालिका अमला आनन-फानन में कार्रवाई में जुट गया। साथ ही सभी दुकानदारों को दुकान खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। यहां पर देर शाम तक गहमा-गहमी का माहौल रहा है।