जाली नोट के फर्जीवाड़े के धंधे में लिप्त आरोपी अमित कुमार निवासी अहिरान टोला और रवि गुप्ता पिता लक्ष्मण गुप्ता 31 वर्ष निवासी सोनारन टोला के कब्जे से नकली नोट के साथ असली नोट जब्त करते हुए नोट बनाने में उपयोग किए गए स्कैनर बाइक को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 489क, 489 ख के तहत मामला मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है। पुलिस की पूछताछ में कई तथ्यों का खुलासा हो सकता है। पुलिस की इस कार्रर्वा में टीआई प्रफुल्ल राय, एसआई उपेन्द्र त्रिपाठी की भूमिका रही।