22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैथालॉजी में छाप लिया 2 हजार का नोट, पेट्रोल लेेने पहुंचा तो हुआ ये खुलासा

नकली नोट लेकर एक युवक पेट्रोल पंप गया था, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। बुढ़ार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification

image

Shubham Baghel

Dec 19, 2016

fake two thousands note

fake two thousands note

शहडोल/ बुढ़ार। नगर की पैथालाजी लैब में स्कैनर की मदद से दो हजार की नकली नोट प्रिंट किया जा रहा था। नकली नोट लेकर एक युवक पेट्रोल पंप गया था, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। बुढ़ार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

टीआई प्रफुल्ल राय ने बताया कि ऑटोमोबाइल के कारोबार से जुड़े अमित बीती शनिवार की रात नगर के धनपुरी रोड पर स्थित पेट्रोल पंप में दो हजार का नकली नोट को लेकर तीन सौ रूपए का बाइक में पेट्रोल डालने के लिए कर्मचारी को दिया। दो हजार का नकली नोट देखकर कर्मचारी को संदेह हुआ तो आपत्ति की। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया।


fake note

कर्मचारियों ने जांच के लिए पुलिस को बुलाया। पुलिस ने नोट की जांच पड़ताल की तो नोट नकली पाया गया। बुढ़ार पुलिस ने युवक को संदेह के आधार पर कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि कई दिनों से पैथालाजी के संचालक रवि गुप्ता द्वारा कम्प्यूटर और स्कैनर की मदद से असली नोट की फोटोकाफी कर बाजार में चलाया जा रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

लगातार निगरानी कर रही थी पुलिस
पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात साढ़े नौ बजे चमडिय़ा पेट्रोल पंप के संचालक मनीष चमडिय़ा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अक्सर कई युवक दो हजार की नकली नोट लेकर पहुंचते हैं। विरोध करने पर अभद्रता की जाती है। जिसके बाद पुलिस लगातार निगरानी कर रही थी। इसी दौरान 17 दिसम्बर की रात युवक अपनी बाइक से नोट चलाने के लिए पेट्रोल पंप पहुंचा। कर्मचारियों ने मौके पर अमित को पकड़कर पुलिस को सूचना दी।

अमित ने बताया कि अटल द्वार के समीप पैथालाजी में स्कैनर से असली नोट से कापी कर उसी सीरिज का दूसरा नोट प्रिंट किया है और बाजार में चलाया जा रहा है।

डस्टबिन ने नकली नोट का खुलासा
पुलिस ने जब पैथालाजी की तलाशी ली तो स्कैनर कम्प्यूटर तो मिले लेकिन नकली नोट नहीं मिला। बाद में टीआई प्रफुल्ल राय ने डस्टबिन खुलवाया तो नकली नोट के टुकड़े देखकर सन्न रह गई। पूछताछ करने लगी तब पैथालाजी संचालक ने बताया कि यह नोट प्रिंटिग के दौरान साफ नही छपा था। जिसे फाड़कर डस्टबिन में फेंक दिया गया था।

पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा
जाली नोट के फर्जीवाड़े के धंधे में लिप्त आरोपी अमित कुमार निवासी अहिरान टोला और रवि गुप्ता पिता लक्ष्मण गुप्ता 31 वर्ष निवासी सोनारन टोला के कब्जे से नकली नोट के साथ असली नोट जब्त करते हुए नोट बनाने में उपयोग किए गए स्कैनर बाइक को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 489क, 489 ख के तहत मामला मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है। पुलिस की पूछताछ में कई तथ्यों का खुलासा हो सकता है। पुलिस की इस कार्रर्वा में टीआई प्रफुल्ल राय, एसआई उपेन्द्र त्रिपाठी की भूमिका रही।

ये भी पढ़ें

image