
शहडोल- प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी मंडला जिले के रामनगर में आ रहे हैं, जहां उनका कार्यक्रम 24 अप्रैल को प्रस्तावित है। जिसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री के आने की खबर मात्र से ही यहां के लोगों में खासा उत्साह है, यहां के बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह है, क्योंकि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में हर कोई शामिल होना चाह रहा है। मंडला जिले के रामनगर में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी आदि उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के इस आदिवासी अंचल में आने की खबर से पूरे अंचल में खुशी की लहर है।
यहां है रामनगर
रामनगर वो खास जगह है जहां प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। और ये ग्राम पंचायत रामनगर मंडला जिले में है जो विखासखंड बिछिया के अंतर्गत आता है, और मंडला जिला मुख्यालय से इसकी दूरी लगभग 20 किलोमीटर है।
प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर यहां के भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर आम लोगों तक खुशी की लहर है, हर कोई पीएम के इस खास कार्यक्रम में शामिल होना चाह रहा है। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी
मंडला में सवा दो घंटे तक रहेंगे। इस दौरान पीएम प्रदेश के 8 पिछड़े जिलों के कलेक्टर के साथ विशेष बैठक भी करेंगे। इस बैठक के दौरान इन जिलों में डेवलपमेंट के लिए योजना पर बात होगी।
प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी दोपहर 12 बजके 45 मिनट में मंडला के रामनगर हैलीपैड में उतरेंगे, इसके बाद 12 बजके 50 मिनट में हैलीपैड से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। 1 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे। फिर इसके बाद 2 बजके 50 मिनट में राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम से रवाना होंगे। और फिर उसके बाद 3 बजे वापस हैलीपैड पहुंचेंगे। और वहां से रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री के इस खास कार्यक्रम में दूर-दूर से लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है, जिसकी तैयारी भी की जा रही है। प्रधानमंत्री के इस प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं, जिस कार्यक्रम, और जिस जगह पर प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी को शामिल होना है। वहां की पूरी रुपरेखा तैयार की जा रही है, लोगों के आने-जाने से लेकर लोगों के सिटिंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था हर चीज को खास ध्यान में रखकर व्यवस्था बनाई जा रही है।
Published on:
21 Apr 2018 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
