शहडोल. जैतपुर थाना क्षेत्र के दर्शिला चौकी अंतर्गत 22 मई को अधेड़ की लाठी से पीट पीटकर हत्या के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी में बताया कि ग्राम भोड़ाकछार में अधेड़ बारेलाल पाव की पुरानी रंजिश को लेकर काशी प्रसाद पाव व रामदयाल पाव ने लाठी से पीट पीटकर घायल कर दिया था। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से कोतमा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान बारेलाल पाव की मौत हो गइ थी। पुलिस मर्ग कायम कर डायरी कोतमा थाने में प्रस्तुत किया था। जहां हत्या का मामला दर्ज कर कोतमा पुलिस ने जैतपुर थाने में डायरी पेश की। थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह ने गुरूवार को आरोपियों के गांव पहुंचकर जंगल से दोनों अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक ग्राम लोढ़ी का रहने वाला था जो बीते दिनों अपनी बहन की तबियत खराब होने पर देखने ग्राम भोड़ाकछार आया था। आरोपी अधेड़ से पुरानी रंजिश रखते थे। इसी बात से नाराज होकर जब मृतक वापस अपने गांव जा रहा था तो रास्ते में हत्या कर दी।