
पुलिस ने 72 सीसी नशीली कफ सीरप पकड़ा
शहडोल। पपौंध पुलिस ने नशीली दवाओं के दो तस्करों को पकड़कर 72 सीसी नशीली कफ सीरप बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि उसे मुखबिर से सूचना मिली कि दलको कोठार निवासी अनंता उर्फ ज्ञानेन्द्र पांडे एवं पपौंध निवासी सुनील ब्यौहारी तरफ से नशीली कफ सीरप लेकर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर दी। इसके बाद पुलिस ने पडुई दलको तिराहा पहुंचकर दबिश देते हुए उक्त बाइक को रोककर चेक किया गया। इस दौरान 72 सीसी नशीली कफ सीरप बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने ज्ञानेन्द्र उर्फ अनंता पांडे एवं सुनील चतुर्वेदी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट एवं ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला कायम कर न्यायालय ब्यौहारी में पेश किया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी पपौंध निरीक्षक कालूराम सिलाले के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक जीवनलाल, आरक्षक अजय वर्मा एवं तीरथ सिंह की भूमिका रही। इधर ग्रामीणों ने कार्रवाई गलत बताते हुए थाने पर विरोध-प्रर्दशन किया। बाद में पुलिस ने मामले को संभाला।
Published on:
03 Oct 2020 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
