17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झारखंड में हुए ब्लास्ट के ब्यौहारी से जुड़े तार, यहां से विस्फोटक किया था सप्लाय

शहडोल के ब्यौहारी स्थित पटाखा व्यापारी के घर पर की सर्चिंग, कटनी के युवक को विस्फोटक सप्लाई करने की सामने आई बात.

2 min read
Google source verification

शहडोल. झारखंड के रांची में हुए ब्लास्ट मामले के तार शहडोल के ब्यौहारी से जुड़े मिले हैं। एनआइए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) की टीम ने सुराग जुटाते हुए ब्यौहारी में दबिश दी। यहां पर गोपनीय तौर पर एनआइए के अधिकारी दिनभर निगरानी करते हुए रिकार्ड खंगाले। इस दौरान एनआइए की टीम ब्यौहारी के पटाखा व्यापारी के यहां दबिश देकर सर्चिंग भी की। हालांकि यहां से एनआइए की टीम को कुछ नहीं मिला है। अधिकारियों के अनुसार, जांच चल रही है। अभी किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है।

विभागीय जानकारी के अनुसार, मार्च 2021 में झारखंड में ब्लास्ट हुआ था। जिस पर मामला दर्ज कर जांच चल रही है। मामले में कटनी के बरगी निवासी जैकी नामक युवक का नाम सामने आया था। पुलिस जैकी से पूछताछ कर सुराग जुटाए थे। जिसमें ये तथ्य सामने आया था कि जैकी को ब्यौहारी के एक बड़े पटाखा व्यापारी ने विस्फोटक पोटाश उपलब्ध कराया था। एनआइए की टीम जैकी को लेकर ब्यौहारी पहुंची। इसके बाद ब्यौहारी स्थित पटाखा व्यापारी के यहां दबिश देकर खंगाले। अचानक एजेंसी की कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति बनी रही।

नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया
विभागीय जानकारी के अनुसार, जैकी से पूछताछ में ब्यौहारी के पटाखा व्यापारी का नाम सामने आया था। सर्च में बड़े सुराग न मिलने पर नोटिस देकर पूछताछ के लिए भी व्यापारी को बुलाया है। उधर एनआइए की टीम दिनभर सुराग जुटाती रही और अपने स्तर पर जांच पड़ताल करती रही। इस दौरान स्थानीय पुलिस की मदद ली लेकिन पूरी कार्रवाई में गोपनीयता के चलते अलग रखा।

बड़ी मात्रा में विस्फोटक की कराई थी व्यवस्था
एनआइए की टीम ने झारखंड ब्लास्ट मामले में पूछताछ करते हुए जैकी तक पहुंची। जैकी ने बताया था कि ब्यौहारी के पटाखा व्यापारी से बड़ी मात्रा में विस्फोटक लेने की डील हुई थी। यहां से पोटाश ले जाया गया था। एनआइए की दबिश के बाद स्थानीय पुलिस भी अलर्ट हो गई है।