30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में बढ़ रहा मरीजों का दबाव,स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने भूमि की मांग

सीएस ने कलेक्टर को पत्र सौंपकर की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
अस्पताल में बढ़ रहा मरीजों का दबाव,स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने भूमि की मांग

अस्पताल में बढ़ रहा मरीजों का दबाव,स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने भूमि की मांग

शहडोल. जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं की वृद्धि के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता का ध्यान में रखते हुए सिविल सर्जन डॉ जीएस परिहार ने कलेक्टर वंदना वैद्य को मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में उन्होने उल्लेख किया है कि जिला चिकित्सालय संभाग स्तर का 300 बिस्तरीय अस्पताल है। वर्तमान में जिला चिकित्सालय में 400-500 मरीज भर्ती हो रहे हैं। प्रतिदिन यहां 700-800 ओपीडी रहती है और सीजन में यह बढकऱ 1000-1200 तक पहुंच जाती है। पत्र में उन्होने उल्लेख किया है कि जिला चिकित्सालय का भवन काफी पुराना है, जिस कारण से स्वास्थ्य विभाग की सभी सेवाओं के विधिवत संचालन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिला चिकित्सालय में इतनी खाली भूमि शेष नहीं है कि आगामी 30-50 वर्षों को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की वृद्धि की लिए उपयोग में लाई जा सके। सिविल सर्जन ने बताया कि आगामी 30 वर्षों में स्वास्थ्य विभाग की वृद्धि को देखते हुए जिला चिकित्सालय का 500 बिस्तरीय नया भवन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ट्रामा यूनिट, एमसीएच बिल्डिंग, एडमिनिस्टे्रटिव ब्लॉक तथा रेसीडेंसियल एरिया विकसित करना आवश्यक है एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभाग को विकसित करने के लिए भूमि का आवश्यकता होगी। वर्तमान में जिला चिकित्सालय के पीछे से शासकीय पोल्ट्री फार्म की भूमि लगी हुई है। पत्र में सिविल सर्जन न उल्लेख किया है कि पोल्ट्री फार्म को शहर से दूर शिफ्ट कर शासकीय पोल्ट्री फार्म की भूमि स्वास्थ्य विभाग को आवंटित की जाए, जिससे कि स्वास्थ्य सेवाओं के व्यवस्थित संचालन को लेकर रूपरेखा तय की जा सके। ज्ञात हो की इन दिनों मौसमी बीमारी के चलते अस्पताल की ओपीडी 1000 के पार पहुंच रही है। इसके साथ ही मेडिकल वार्ड फुल चल रहे हैं।

Story Loader