21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंडवानी गायक रितु वर्मा ने श्रोताओं को किया मंत्र-मुग्ध, गीत महाभारत कथा की याद को किया ताजा

रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification
 Pundavani singer Ritu Verma performs memorabilia to the audience, remembrance of the song Mahabharat story, fresh

पंडवानी गायक रितु वर्मा ने श्रोताओं को किया मंत्र-मुग्ध, गीत महाभारत कथा की याद को किया ताजा

शहडोल . पंडित शभुनाथ शुक्ल विश्व विद्यालय के द्वितीय स्थापना दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश की ख्यातीलब्ध पंडवानी गायिका ऋतु वर्मा ने वेदमति शैली में पंडवानी गीत की प्रस्तुति देकर श्रोतओ का मन मोह लिया। ज्ञतव्य हो की पंडवानी गीत दो शैलियों में गाई जाती है। प्रथम शैली कापालिक शैली जिसकी मुख्य गायिका तीजन बाई है तथा द्वितीय शैली वेदमती शैली है जिसकी मुख्य गायिका रितु वर्मा है। देश में छत्तीसगढ़ प्रदेशकी पंडवानी गीत विश्व के हर देशो में ख्यातीबध्य है इस गीत को देवार और प्रधान दो जातियॉ प्रमुखता से गायन करती है। पंडवानी गीत महाभारत की कथा से ओत-प्रोत गाई जाती है तथा इस गीत में महाभारत के नायक अर्जुन नही बल्कि भीम को प्रधानता दी जाती है। ज्ञतव्य हो की पंडवानी की प्रसिद्ध गायिका ऋतु वर्मा विश्व के 16 देशो में अपनी प्रस्तुतियॉ देकर देश का नाम रोशन कर चुकी है तथा उन्हें विभिन्न अवसरो पर अनेक सम्मानो से भी नवाजा जा चुका है।

प्रोफेसर ज्ञानम द्वारा हिंदी विषय पर दिया गया व्याखान
पंडित शभुनाथ शुक्ल विश्व विद्यालय के द्वितीय स्थापना दिवस समारोह के पूर्व विश्व विद्यालय में व्याखान माला का भी आयोजन किया गया। व्याखान माला में प्रोफेसर एम ज्ञानम ने छात्र-छात्राओं को हिंदी विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला। ज्ञतव्य हो कि प्रोफेसर एम ज्ञानम गॉधीवदी विचारक एवं पूर्व निदेशक राष्ट्रीय हिंदी शोध संस्थान गॉधी दर्शन तथा अंतराष्ट्रीय विद्वान भी है। प्रोफेसर एम ज्ञानम तमिलनाडू प्रांत के जिला चिदम्वरम निवासी तथा ंिहंदी, अग्रंजी, संस्कृतिक, तमिल, कन्नड़, जर्मन, सहित अन्य भाषाओ के ज्ञाता है।