शहडोल. रेल सुविधाओं में विस्तार की मांग को लेकर नगर वासियों ने शनिवार की शाम मोबाइल टार्च जलाकर नगर में रैली निकाली। यह टार्च रैली पुरानी नगर पालिका से प्रारंभ होकर गांधी चौक, जैन मंदिर होते हुए रेलवे फाटक तक निकाली गई। टार्च यात्रा के माध्यम से नगर वासियों ने रेल सुविधाओं को लेकर शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा संभागीय मुख्यालय की लगातार उपेक्षा की जा रही है। रेल सुविधाओं में किसी भी प्रकार का विस्तार नहीं किया जा रहा है, जिन यात्री ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है उन्हे भी रद्द कर दिया जा रहा है। रेलवे प्रबंधन के इस रवैये से आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री ट्रेनों के नियमित संचालन के साथ ही रेल सुविधाओं में विस्तार, शहडोल-नागपुर सीधी ट्रेन के नियमित संचालन सहित अन्य मांगों को लेकर नगर वासियों ने टार्च रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया। टार्च रैली में शहडोल नागरिक विकास मंच के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए।