31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी की बिजली गिरने से मौत, तो कोई करंट की चपेट में आ गया, अलग-अलग हादसों में चार की मौत

पढि़ए क्राइम न्यूज

2 min read
Google source verification
read shahdol crime news

किसी की बिजली गिरने से मौत, तो कोई करंट की चपेट में आ गया, अलग-अलग हादसों में चार की मौत

अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत
दो ने फांसी लगाई, एक की करंट से और एक की बिजली गिरने से मौत

शहडोल- जिले के अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग हादसों से चार लोगों की मौत हो गई।

आकाशीय बिजली गिरने से मौत

ये घटना जैतपुर के सरईडीह गांव की है, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा कि बूटी बाई पलिहा नाम की महिला घर में काम कर रही थी, तभी अचानक से आकाशीय बिजली गिरने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

करंट लगने से मौैत

ये घटना जयसिंहनगर के देवरा गांव की है, जहां देवरा गांव के रहने वाले मंगलदीन बैगा नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, मंगलदीन बैगा की मौत बिजली की करंट लगने से हुई, ये व्यक्ति भी बिजली की चपेट में आ गया, जहां उसकी मौत हो गई।

दो लोगों ने लगाई फांसी

वहीं शहडोल जिले के ही दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके चलते उनकी मौत हो गई, एक घटना अमलाई दफाई नंबर दो की है, जहां पूनम कोल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। तो वहीं दूसरी घटना धनपुरी के पुरानी बस्ती की है, जहां कोमल बैगा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

जुआरी गिरफ्तार

ये घटना भी शहडोल जिले की ही है, जहां धनपुरी पुलिस ने दबिश देकर जुआ फड़ से तीन जुआरियों को पकड़ा है। बताया गया है कि विलियस नंबर एक में जुआ फड़ चल रहा था। पुलिस ने मौके पर ही दबिश दी। जहां पर पुलिस ने गुलाम ताज उर्फ अहमद मंसूरी, शिवम विश्वकर्मा और आशीष विश्वकर्मा को पुलिस पकड़ा है। जहां नकदी जब्त की है। पुलिस ने जुआरियों पर मामला दर्ज कर लिया है। जहां नकदी जब्त की है। पुलिस ने जुआरियों पर मामला दर्ज कर लिया है।

Story Loader