नवरात्रि के पूर्व अनूपपुर से धार्मिक यात्रा के लिए निकलने वाला संतोष पूरे चार माह में यात्रा पूरी करता है। संतोष ने बताया कि अनूपपुर से हरिद्वार, वैष्णोदेवी, मथुरा, करौली माता, सलकनपुर, रामेश्वरम, जगन्नाथ पुरी, नर्मदा उद्गम अमरकंटक, पचमढ़ी, मैहर, चित्रकूट तक की धार्मिक यात्रा करता है। इस धार्मिक यात्रा के दौरान संतोष अजमेर शरीफ दरगाह में भी पहुंचकर जियारत करता है। संतोष ने बताया कि अनूपपुर से तीर्थयात्रा जाने और दर्शन करने में लगभग चार माह लग जाता है। वहीं यात्रा से लौटने में लगभग दो से ढाई माह लगता का समय लगता है।