
Samples taken for drinking water at railway station
शहडोल. रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए होने वाले पेयजल की गुणवत्ता की जांच के लिए मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक केडी मिश्रा ने पानी केे नमूने लिए। यह कार्रवाई गत १५ सितम्बर से चल रहे स्वच्छता पखवाड़े कार्यक्रम के तहत गत २७ एवं २८ सितम्बर को की गई। पानी की जांच के लिए दो नमूने क्रमश: पानी टंकी व नल से निकलने वाले पानी के लिए गए। पानी के बैक्टीरियोलाजिकल एवं केमिकल एनालिसिस के लिए बिलासपुर भेजा गया। जांच एवं नमूना संग्रहण की कार्रवाई में सीनीयर सेक्सन इंजीनीयर/कार्य श्रीराणा एवं वाणिज्यिक निरीक्षक प्रकाश साहू उपस्थित रहे। बताया गया है कि यदि पानी में किसी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती है तो मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा सीनीयर सेक्सन इंजीनीयरिंग कार्य को उक्त संबंध में मेमो दिया जाएगा। तत्पश्चात विभाग द्वारा वाटर ट्रीटमेन्ट किया जाएगा। इसके बाद पुन: रि-सैम्पलिंग कर नमूने को जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके पश्चात भी पानी में उक्त प्रकार त्रुटि दूर नहीं होती है तो संबंधित वाटर सोर्स को बंद कर नए सोर्स से पानी की सप्लाई के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पानी के बैक्टीरियोलाजिकल एवं केमिकल एनालिसिस के लिए बिलासपुर भेजा गया। जांच एवं नमूना संग्रहण की कार्रवाई में सीनीयर सेक्सन इंजीनीयर/कार्य श्रीराणा एवं वाणिज्यिक निरीक्षक प्रकाश साहू उपस्थित रहे।
बिलम्ब से आई चार ट्रेनें
संभागीय मुख्यालय में मंगलवार को चार ट्रेनों के देरी से आने वाली वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतें हुई। छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय ११.३५ बजे के स्थान पर पांच घंटा बिलम्ब से सुबह ५.१५बजे शहडोल आई। गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह ६.४५ बजे के स्थान पर दो घंटे देरी से सुबह ८.३० बजे शहडोल आई। इसी तरह बरौनी-गोंदिया भी अपने निर्धारित समय सुबह ९.१५बजे के स्थान पर तीन घंटे देरी से दोपहर १२.१७ बजे शहडोल आई। कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस भी निर्धारित समय सुबह ५.१५ बजे से सवा घंटे देरी से सुबह ६.३० बजे शहडोल आई।
Published on:
04 Oct 2018 08:11 pm

बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
